न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । उपायुक्त एवं रैडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन शांतनु शर्मा के दिशा-निर्देशन व रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रणदीप सिंह श्योकंद के नेतृत्व में रैडक्रॉस सोसायटी कुरुक्षेत्र द्वारा सेक्टर-7 के पास झुग्गी-झौंपडिय़ों में गुजर बसर कर रहे लोगों को हाईजेनिक किटों का वितरण किया गया। इसके साथ-साथ सोसायटी द्वारा जीटी रोड पर गांव जीरबड़ी के समीप ईंटों के भट्टे पर जाकर सभी मजदूरों को एक-एक सूती कंबल वह महिलाओं को गर्म जर्सी, शाल प्रदान किए गए और रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा रात्रि के दौरान फूट पाथ पर सो रहे बेघर लोगों ठंड से बचाने के लिए गर्म कंबल प्रदान करके उन्हे नजदीक रैन बसेरे में शिफ्ट किया जा रहा है। रेडक्रॉस सचिव ने कहा कि जब से सर्दी अधिक बड़ी है, तभी से रेडक्रॉस समिति द्वारा मानव सेवा में कार्य किए जा रहे है। इससे पहले भी सैकड़ों कंबल, गर्म लेडीज जर्सी, शाल, गर्म कपड़े व हाइजेनिक किट प्रदान की जा चुकी है। इस कार्य में ओम प्रकाश लिपिक, प्रकाश चंद्र तकनीशियन और हिम्मत सिंह द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही है।