गांव कसीथल के पूर्व सरपंच व ग्राम सचिव से की जाएगी 1.97 लाख की राशि की रिकवरी
राशन देने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले अधिकारी की खिलाफ जांच करने के दिए आदेश
गांव काहनगढ़ में फिरनी और तालाब पर कब्जे का मामले का किया निपटान
नगर परिषद ने शिकायतकर्ता सतीश कुमार को जारी किया एनओसी
कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक में 22 में से 14 मामलों का किया मौके पर समाधान
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय एवं हरियाणा आवास मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि गांव खासपुर में 11 वर्षीय एक बच्चे की हत्या के मामले में शिकायतकर्ता को न्याय मिलेगा और इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी को बदल दिया गया है, अब इस मामले की जांच सीआईए द्वारा करवाई जाएगी। इस मामले में मृतक की बिसरे की रिपोर्ट भी जल्द मंगवाने के आदेश दिए है। इस मामले में तुरंत जांच रिपोर्ट सौंपने के भी आदेश दिए गए है।
केबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता सोमवार को पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की द्वितीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक के एजेंडों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि एजेंडे में 22 शिकायते है, इनमें 3 पुरानी शिकायतें और 19 नई शिकायते है। केबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने 22 में से 14 शिकायतों का मौके पर समाधान किया और 8 शिकायतों को लंबित रखने के आदेश देते हुए कहा कि इन आठों लंबित शिकायतों में संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द कार्रवाई करना सुनिश्चित करे ताकि अगली बैठक में आठों शिकायतों का समाधान हो सकें और शिकायतकर्ता को न्याय मिल सके। केबिनेट मंत्री ने शांति नगर निवासी नीलम, गिल फिलिंग स्टेशन शाहबाद निवासी सुरेश कुमार, सुंदरपुर निवासी सुरेश कुमार, अंचला चौंक निवासी राजेश शर्मा, चक्रवर्ती मौहल्ला निवासी सतीश कुमार, सिटी सेंटर वेल्फयर सोसायटी सेक्टर-17 डा. दिनेश चंद्र, सेक्टर 7 निवासी दीदार सिंह, गांव बलाही निवासी प्रेम कुमार यादव, सुशांत सिटी निवासी इंद्रवेष कुमार, गांव काहनगढ़ निवासी बुद्घराम, गांव शेरगढ़ निवासी जसविंद्र कुमार, गांव खानपुर रोड़ान निवासी तेलुराम, छोटा बाजार निवासी अश्विनी कुमार, गांव कसीथल निवासी जनकराज की समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया है।
केबिनेट मंत्री ने गांव रतनगढ़ ककराली निवासी बंता राम की शिकायत पर सुनवाई करते हुए पानी की निकासी का स्थाई समाधान करने के लिए सिंचाई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश देते हुए कहा कि आगामी बैठक तक पानी की निकासी की समस्या का हल निकालना होगा। केबिनेट मंत्री ने गांव खासपुर निवासी सुनील कुमार के बेटे की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रार्थी को हर कीमत पर न्याय मिलेंगा। इस मामले में डीएसपी नवाब सिंह ने भी अपना पक्ष रखा, दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत केबिनेट मंत्री ने आदेश दिए कि इस मामले में आईओ को बदला जाए और जांच सीआईए से करवाई जाए। इस मामले में बिसरे की रिपोर्ट भी जल्द से जल्द मंगवाई जाए और प्रयास किया जाए की अगली बैठक से पहले प्रार्थी को न्याय मिल सके। उन्होंने शिकायत कर्ता को आश्वासन भी दिया है कि जांच के बाद किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
केबिनेट मंत्री ने हरिनगर कालोनी निवासी द्वारा रखी गई शिकायत पर सुनवाई की। इस शिकायत पर लाडवा के विधायक मेवा सिंह ने भी सरस्वती नदी के किनारे अवैध कालोनियों और अवैध कब्जों की बात को रखा। इस मामले में सभी का पक्ष जानने के बाद केबिनेट मंत्री ने सरस्वती नदी के किनारे अवैध कब्जों और अवैध कालोनियों के मामले की जांच करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ कष्टï निवारण समिति के सदस्यों रामधारी शर्मा व हैप्पी विर्क को शामिल किया है। यह कमेटी जल्द अपनी रिपोर्ट देगी। केबिनेट मंत्री ने यह भी स्पष्टï निर्देश दिए है कि किसी को भी अवैध निर्माण व अवैध कालोनी काटने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने केबिनेट मंत्री के साथ-साथ सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शुगर फैड के चेयरमैन एवं विधायक रामकरण काला, विधायक सुभाष सुधा, विधायक मेवा सिंह, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरियां, हरियाणा पशुपालन विकासधन बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, हरियाणा घुमंतू जाति आयोग के उपाध्यक्ष जयसिंह पाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि बतान, जजपा के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह जखवाला आदि उपस्थित थे।
विभाग से टर्मीनेट ठेकेदार को ना दिए जाए टेंडर:सुधा
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अभी भी विभाग के अधिकारियों द्वारा टर्मीनेट किए गए ठेकेदारों और एजेंसियों को टेंडर अलॉट कर रहे है, जो कि जनहित में नहीं है। इस प्रकार की एजेंसियों के कारण अभिमन्यपुर की सडक़ का ही नहीं, कुरुक्षेत्र में कई सडक़ों का निर्माण कार्य काफी समय से रुका हुआ है। इससे राहगीरों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह लोग रोजाना सडक़ों से संबंधित अपनी शिकायत भी दर्ज करवाते है। इस मामले को केबिनेट मंत्री ने गंभीरता से लिया और गांव अभिमन्युपर के लोगों की शिकायत को सुनने के बाद आदेश दिए कि अगली बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता स्वयं पूरी रिपोर्ट लेकर हाउस के समक्ष प्रस्तुत होंगे।
गांव कसीथल के पूर्व सरपंच व ग्राम सचिव से की जाएगी 1.97 लाख की राशि की रिकवरी
जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक में गांव कसीथल निवासी जनक राज की शिकायत पर बाबैन के बीडीपीओ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पूर्व सरपंच और ग्राम सचिव ने निजी भूमि पर सडक़ बनाने का काम किया और जांच में यह तथ्य भी सामने आए कि इस सडक़ के निर्माण पर 1 लाख 97 हजार रुपए की राशि खर्च हुई। इसलिए यह राशि पूर्व सरंपच और ग्राम सचिव से रिकवर की जानी बनती है। केबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
बाक्स
राशन देने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले अधिकारी की खिलाफ जांच करने के दिए आदेश
केबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने न्यू कालोनी निवासी चरणजीत कुमार की शिकायत पर जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक का पक्ष जानने के बाद आदेश दिए कि प्रार्थी से विभागीय अधिकारी ने राशन देते समय रिश्वत की मांग की है। इसलिए इस मामले में गहराई से जांच की जानी बहुत जरुरी है। इस जांच में कष्टï निवारण समिति के सदस्य रविंद्र सांगवान और सुशील राणा भी शामिल होंगे। इसलिए अगली बैठक तक इस मामले को लंबित रखा गया है।
गांव काहनगढ़ में फिरनी और तालाब पर कब्जे का मामले का किया निपटान
केबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने गांव काहनगढ़ निवासी बुद्घ राम द्वारा दी गई शिकायत पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी का पक्ष जाना। इस पक्ष को सुनने के बाद यह तथ्य सामने आए कि गांव की फिरनी और तालाब पंचायत की जमीन में नहीं है। यह निजी संपति है और महिला चौपाल पर लगे धूने व गंदगी को साफ कर दिया गया है। और इस महिला चौपाल में भविष्य में गांव की पंचायत प्रयोग में ला सकेगी। इस पक्ष को सुनने के बाद मंत्री कमल गुप्ता ने शिकायत कर्ता को स्पष्टï किया कि शिकायत के अनुसार गांव की फिरनी और तालाब पर अवैध कब्जा नहीं है, यह निजी संपति है तथा महिला चौपाल को स्वच्छ बना दिया गया है।
नगर परिषद ने शिकायतकर्ता सतीश कुमार को जारी किया एनओसी
जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक में चक्रवर्ती मौहल्ला निवासी सतीश कुमार ने नगर परिषद का कोई बकाया ना होने और एनओसी जारी करने की शिकायत रखी। इस शिकायत पर डीएमसी अश्विनी मलिक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर बारीकि से जांच की गई। इस जांच के बाद ईओ नगर परिषद ने अपनी रिपोर्ट भी जमा करवाई है। इस रिपोर्ट के अनुसार शिकायत कर्ता की कोई भी बकाया राशि नहीं है। इस रिपोर्ट के आधार पर एनओसी जारी की जा सकती है, केबिनेट मंत्री ने पक्ष जानने के बाद बताया कि शिकायतकर्ता को एनओसी जारी कर दी गई है।