क्लब द्वार दंत परामर्श कैंप का क्या हुआ आयोजन
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक । इनरव्हील क्लब रोहतक सिटी द्वारा सोमवार को अभिनव डोली सेक्टर 5 में सुभाष चंद्र बोस जयंती व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए क्लब की प्रेसिडेंट श्वेता जैन ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश के बलिदान देने वाले शहीदों के कारण हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं इस मौके पर क्लब द्वारा बच्चों में मिठाईया फल वितरित किए गए इस मौके पर दंत चिकित्सक कैंप लगाया गया जिसमें डॉ सोनिया अरोड़ा ने बच्चों के दांतों की जांच की स्वस्थ और मजबूत दांत के लिए परामर्श दिया उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने का सबसे पहला नियम यही माना जाता है कि आप अपने शरीर की साफ-सफाई और उसकी स्वच्छता का पूरा ध्यान दें। मजबूत मसूड़े और स्वस्थ दांत अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है। अगर हम इसका सही से ख्याल रखेंगे, तो हम दांत दर्द, दांतों का कमजोर होना, दांतों का पीलापन, मसूड़ों में सूजन, मसूड़ों से खून आना, मुंह से बदबू आना आदि समस्याओं से निजात पा सकते हैं। इस मौके पर क्लब द्वारा बच्चों को पेस्ट व ब्रूस वितरित किए गए इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट श्वेता जैन, सेक्रेटरी सुषमा बत्रा, डॉ सोनिया अरोड़ा, ट्रेजरार अनु गांधी, अंजना गुप्ता, वीनू कंसल मुख्य रूप से उपस्थित रहे