प्रोजैक्ट पर खर्च होगा लगभग 225 करोड़ का बजट
विधायक सुभाष सुधा ने एचआरडीपीएल कम्पनी के महाप्रबंधक से की बातचीत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 22 अक्टूबर। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि ऐलिवेटिड रेल ट्रैक की परियोजना पर कार्य नवम्बर माह में शुुरु हो जाएगा। इस परियोजना के लिए कार्य एक निजी एजेंसी को सौंपने की औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। इस परियोजना पर केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से करीब 225 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस परियोजना पर तेजी से काम करने के लिए हरियाणा रेल इन्फ्रास्टै्रक्चर डिवैलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार से बातचीत की है।
विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार को बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से ही इस प्रोजैक्ट को अमलीजामा पहनाया गया है। सरकार ने 225 करोड़ रुपए की ऐलिवैटिड रेल ट्रैक परियोजना को अमलीजामा पहनाकर कुरुक्षेत्र ही नहीं इस रेल मार्ग से नरवाना की तरफ जाने वाले लाखों लोगों का सपना साकार हो गया है। कुरुक्षेत्र को एक अंतर्राष्टï्रीय तीर्थ और पर्यटन स्थल के रुप में राज्य सरकार की तरफ से विकसित किया जा रहा है।
इस विषय को जहन में रखते हुए ही सरकार ने कुरुक्षेत्र के सौंदर्यकरण और लोगों को 5 फाटकों से निजात दिलाने के लिए ऐलिवैटिड रेल ट्रैक परियोजना तैयार की है। इस शहर को फाटकों ने दो हिस्सों में बांट दिया था और रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर अलग-अलग सुझाव भी आए और ओवर ब्रिज बनाने की बात भी सामने आई। इन तमाम पहलुओं पर मंथन करने के उपरांत हरियाणा रेल इन्फ्रास्टै्रक्चर डिवैलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र में ऐलिवैटिड रेल ट्रैक परियोजना को तैयार किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट की सफलता के बाद ही हरियाणा रेल इन्फ्रास्टै्रक्चर डिवैलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से कुरुक्षेत्र में ऐलिवैटिड रेल ट्रैक परियोजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है। इस परियोजना से कुरुक्षेत्र शहर वासियों को 5 रेलवे फाटकों से निजात मिलेगी और यह ट्रैक लगभग 5 किलोमीटर लम्बा होगा और इस प्रोजैक्ट पर 225 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसमें से 125 करोड़ रुपए राज्य सरकार और 100 करोड़ रेलवे द्वारा खर्च किया जाएगा।