डॉ प्रदीप गोयल/न्यूज़ डेक्स संवाददाता
शाहबाद। राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना संघ लिमिटेड नई दिल्ली ने शाहाबाद सहकारी चीनी मिल को वर्ष 2021-22 के लिए अधिकतम गन्ना पिराई के लिए अन्य रिकवरी एरिया में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।प्राप्त किया गया है । यह अवार्ड वसन्तदादा शुगर इन्स्टीच्यूट, मन्जरी, जिला पूने, महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ सम्भाजी शिंदे ने शाहबाद मिल के एमडी राजीव प्रसाद को प्रदान किया। मिल द्वारा इससे पहले भी 28 बार तकनीकी कार्यकुशलता, गन्ना विकास एवं वित्तीय प्रबन्धन के क्षेत्र में व राज्य स्तर पर चार बार प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है । इस पुरस्कार के प्राप्त होने से मिल अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी का माहौल हैं। एमडी राजीव प्रसाद ने बताया कि मिल का पिराई सत्र 16 नवंबर को प्रारम्भ हुआ था तथा अपनी पूर्ण पिराई क्षमता पर सन्तोड्ढजनक रूप से लगातार कार्य कर रहा है । 23 जनवरी तक मिल द्वारा 28 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 2.63 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है । टू-डेट रिकवरी 9.69 प्रतिशत है जो कि हरियाणा की सभी सहकारी चीनी मिलों में सबसे ज्यादा है । इस सीजन में अब तक 1.65 करोड़ यूनिट बिजली का निर्यात हरियाणा विद्युत निगम को किया जा चुका है। मिल द्वारा 31 दिसंबर तक खरीदे गये गन्ने का भुगतान बैंकों के माध्यम से किसानों को कर दिया गया है जो कि खरीदे गये गन्ने की कुल कीमत का 69.58 प्रतिशत है तथा हरियाणा राज्य में इस सीजन का सर्वाधिक गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है । उन्होंने बताया कि चीनी मिल परिसर में अटल किसान मजदूर कैंटीन में किसानों एंव न्यूनतम आय वर्ग के लिए 10 रुपये प्रति थाली की दर से सस्ता व अच्छी गुणवत्ता का खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिस पर 15 रुपये प्रति थाली की दर से सब्सिडी मिल द्वारा दी जाती है। इस अवसर पर मिलके सीएओ दीपक खटोड़, चीफ इंजीनियर मैकेनिकल सतबीर सिंह, चीफ केमिस्ट मनीष अग्रवाल, सेल्स मैनेजर राजीव कुमार, सीमान्त वर्मा, पीए बालकिशन व दोनों कर्मचारी यूनियन के प्रधान उपस्थित थे ।