उपायुक्त शांतनु शर्मा, एसपी सुरेंद्र भौरिया ने अटल भूजल प्रचार यात्रा को हरी झंडी देकर किया रवाना, डार्क जोन में लोगों को करेगी जल संरक्षण के प्रति जागरूक
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इस जिले में लगातार भूजल स्तर गिरता जा रहा है। अगर यही स्थिति रही तो भावी पीढ़ी को पीने के लिए भी जल नहीं मिलेगा। इसलिए इस गंभीर स्थिति को जहन में रखते हुए पानी को बचाने और संरक्षण करने की बहुत जरुरत है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा मंगलवार को पुलिस लाइन से हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की तरफ से आयोजित अटल भूजल योजना की प्रचार यात्रा को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया, एडीसी अखिल पिलानी, एएसपी कर्ण गोयल, एसडीएम सुरेंद्र पाल, जिला परिषद के सीईओ भूपेंद्र सिंह, सीटीएम चंद्रकांत कटारिया ने अटल भूजल प्रचार यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। उपायुक्त ने लोगों को जागरूक करने पर फोकस रखने के निर्देश देते हुए कहा कि अटल भूजल योजना के तहत संबंधित अधिकारी अटल योजना के तहत कुरुक्षेत्र के डार्क जोन वाले क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा जागरुकता अभियानों को चलाए ताकि जल संरक्षण अभियान को सफल बनाया जा सके। इस अभियान को लेकर सरकार और प्रशासन आमजन को संसाधन उपलब्ध करवा सकता है और जागरूकता ला सकता है। सही मायनों में पानी को बचाने के लिए आमजन के प्रयास बहुत जरूरी है।
सरस्वती हेरिटेज सर्कल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरविंद कौशिक ने कहा कि यह अटल जल रथ गांव-गांव जाकर डार्क जोन वाले क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करने का काम करेंगे। इस अभियान के तहत पिहोवा, लाडवा व शाहबाद के डार्क जोन वाले सभी गांवों को क्रमसर कवर किया जाएगा ताकि आमजन विभाग व सरकार द्वारा द्वारा चलाई जा रही अटल जल स्कीमों से अवगत हो सके। अटल जल रथ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को घटते भूजल स्तर के सुधार और प्रबंधन की ओर ध्यान अग्रसर करना है। इस प्रचार प्रसार से लोगों को भूजल का महत्व ओर उपयोगिता को समझाना है। इस मौके पर अटल भूजल योजना डीपीएमयू इरिगेशन विभाग से सूचना, शिक्षा, संचार विशेषज्ञ डॉ सतविन्द्र टाया, ग्राउंड वाटर विशेषज्ञ कमलेश कुमार व डीआईपी टीम से ग्राउंड वाटर विशेषज्ञ डॉ नवीन नैन, बारुराम सागवाल, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।