लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ निर्माण कार्य पर खर्च किया जा चुका है करीब 5 करोड़
तेजी के साथ चल रहा है निर्माण कार्य, विधायक सुभाष सुधा ने दिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 22 अक्टूबर। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि दीपावली से पहले थर्ड गेट से लेकर पुराने बस स्टैंड तक सडक़ के डीजीएम लेवल तक का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस सडक़ के दोनों तरफ अग्रसैन चौंक से लेकर पिपली तक अलग-अलग जगहों पर पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य भी तेजी के साथ चल रहा है। विधायक सुुभाष सुधा ने वीरवार को बातचीत करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए है कि दीपावली से पहले पुराने बस स्टैंड से थर्ड गेट तक सडक़ के दोनों तरफ तारकोल डालकर सडक़ का डीजीएम लेवल का कार्य पूरा किया जाए ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके।
इन आदेशों के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पिपली से थर्ड गेट तक तेजी से कार्य करना शुरु कर दिया है। इस विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार आरओबी के राईट साईड में डीजीएम लेवल का कार्य पूरा कर लिया है, विश्वकर्मा चौंक से थर्ड गेट तक लेफ्ट साईड में 90 प्रतिशत डीजीएम लेवल का कार्य भी पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि थर्ड गेट से पुराने बस स्टैंड तक राईट साईड में पत्थर व मिट्टी डालने के कार्य को पूरा किया जा रहा है। इस विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दीपावली तक थर्ड गेट से लेकर पुराने बस स्टैंड तक डीजीएम लेवल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इस सडक़ के निर्माण कार्य पर अब तक विभाग की तरफ से सडक़ निर्माण कार्य पर 5 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। इस परियोजना पर तकरीबन 57 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सडक़ निर्माण कार्य को तेजी के साथ पूरा किया जाए, क्योंकि यह सडक़ शहर की सबसे प्रमुख सडक़ है और हर व्यक्ति को इस सडक़ से ही होकर जाना पड़ता है। इस सडक़ के निर्माण कार्य को अधिकारी गम्भीरता से लेकर कार्य करे।