हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण प्रशासन ने गणतंत्र दिवस की तैयारियां की पूरी
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, उपायुक्त शांतनु शर्मा ने लिया तैयारियों का जायजा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देने के लिए देश के जवान तत्पर है। इस राष्ट्रीय पर्व को परम्परा के अनुसार मनाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए है। पुलिस लाईन पिपली के प्रांगण में 26 जनवरी को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इस समारोह की तैयारियों में किसी प्रकार की खामी न रहे, इसके पुख्ता प्रबंध किए गए है। इतना ही नहीं, सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही न बरते, इसके लिए पुलिस विभाग ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा बुधवार को पिपली पुलिस लाईन के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की तैयारियों का निरीक्षण करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम सुरेंद्र पाल, नगराधीश चंद्रकांत कटारिया ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया और उपायुक्त शांतनु शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। वीरवार को सुबह 9.40 बजे मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय लघु सचिवालय परिसर में शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर 10 बजे पिपली पुलिस लाइन के प्रांगण में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए है कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर प्रबंधों को देखना सुनिश्चित करेंगे ताकि इस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि बताया कि 26 जनवरी के पावन पर्व पर विभिन्न विभागों की तरफ से झांकियां निकाली जाएंगी। प्रशासन की तरफ से स्वतंत्रता सेनानियों, वीर-वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके उपरांत उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडिय़ों, सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवी लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह को भव्य बनाने के लिए सूर्य नमस्कार और परेड का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ-साथ हार्स राइडिंग, डॉग शो, मलखंब, योगा, पीटी शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
एएसपी आईपीएस प्रभीना संभालेंगी परेड की कमांड
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की कमांड एएसपी आईपीएस प्रभीना करेंगी। इस परेड में पहली टुकड़ी एचपीए मधुबन की महिला पुलिस की है, जिसकी कमान पीएसआई शीतल संभालेंगी। इसी प्रकार दूसरी टुकड़ी जिला महिला पुलिस की कमान एसआई तारो देवी, तीसरी टुकड़ी एचपीए मधुबन पुरुषों की टुकड़ी की कमान पीएसआई समनजीत सिंह, चौथी टुकड़ी एचपीए मधुबन पुरुषों की टुकड़ी की कमान पीएसआई प्रीतम सिंह, पांचवी टुकड़ी राजस्थान आर्मड कांस्टेबुलरी की कमान एएसआई सुनील कुमार, छटी टुकड़ी कमांडो नेवल सेंटर के कमांडों की कमान आरसीटी अभिषेक, सातवीं टुकड़ी होमगार्ड के जवानों की कमान एसआई प्रताप सिंह, आठवीं टुकड़ी एनसीसी सीनियर डिवीजन लडक़ों की कमान अंडर अधिकारी विधान मिश्रा, नौंवी टुकड़ी एनसीसी जुनियर डिवीजन लडक़ों की कमान सार्जेंट अर्पित कुमार, दसवीं टुकड़ी अग्रसैन पब्लिक स्कूल की एनसीसी जूनियर विंग लड़कियों की टुकड़ी का नेतृत्व सार्जेंट जान्हवी, 11वीं टुकड़ी हरियाणा राज्य स्काउट एंड गाईडस की कमान कैप्टन काजल, 12वीं टुकड़ी अग्रसैन पब्लिक स्कूलके प्रजातंत्र के प्रहरी की कमान कमांडर अंश और आखिरी टुकड़ी हरियाणा पुलिस अकेडमी की कमान एएसआई अशोक कुमार करेंगे।