भगवान परशुराम के नाम पर विशेष डाक टिकट,पुजारी एवं तीर्थ पुरोहित कल्याण बोर्ड व मेडिकल कॉलेज के नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखे जाने का कदम उठाने के लिए भाजपा सरकार और सीएम मनोहर लाल का जताया आभार
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्रीब्राह्मण एवं तीर्थ पुरोहित सभा की वयोवृद्ध संरक्षक एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित अमरनाथ शर्मा की वीरांगना श्रीमती सीता देवी को हरियाणा राजभवन में राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय द्वारा सम्मानित किये जाने पर सभा के पदाधिकारियों ने आभार जताया है।श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहाकार एवं केडीबी के पूर्व सदस्य जयनारायण शर्मा ने हरियाणा के राज्यपाल का आभार जताते हुए कहा कि यह ब्राह्मण समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मौजूदा हरियाणा सरकार द्वारा ब्राह्मण समाज को उचित सम्मान देने का कार्य सराहनीय कदम है। भगवान परशुराम के नाम पर विशेष डाक टिकट जारी करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र को भेजे गए पत्र और पुजारी एवं तीर्थ पुरोहित कल्याण बोर्ड एवम कैथल में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखे जाने जैसे कदम उठाने से ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर है। वहीं श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी,पूर्व अध्यक्ष यशेंद्र शर्मा,केके कौशिक, सभा के प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा, हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रांतीय प्रधान पवन शर्मा पहलवान, अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा निंदी, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप शर्मा गोल्डी,भारतीय नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शर्मा पहलवान तथा स्नातना धर्म गोशाला के प्रधान डॉक्टर सतदेव इत्यादि ने सभा की संरक्षक सीता देवी को बधाई दी।