नन्ही परी निहारिका को मिला आशीर्वाद के साथ उपहार
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । शिक्षण संस्थानों में पूर्व विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर में 74वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व छात्रा उमंग, एस.एम.सी. प्रधान जल प्रदा, श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रधानाचार्य अश्वनी कौशिक द्वारा ध्वजारोहण करके की गई। दीपदान व सरस्वती वंदना के पश्चात देशभक्ति से ओतप्रोत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर नन्ही परी निहारिका को भी प्यार व आशीर्वाद के साथ उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अश्वनी कौशिक ने स्कूल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसके अंतर्गत उन्होंने विद्यालय की राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय इत्यादि उपलब्धियों को बताया। इस अवसर पर विद्यालय की उन सभी छात्राओं को जिन्होंने जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर आर.सी.एफ., रेडक्रॉस, खेलकूद, एन.एस.एस.,गीता जयंती आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया था, उन्हें मेडल व सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उमंग ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें शिक्षा के महत्व तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही शिक्षकों के मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त करने के गुर भी दिए। इसके पश्चात श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के सत्य प्रकाश गुप्ता ने बच्चों को अपना आशीर्वाद तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय को 11 हजार रुपए का अनुदान भी दिया। पी.टी.ए. प्रधान जंग बहादुर सिंगला द्वारा विद्यालय को 21 सौ रुपए का अनुदान तथा इसके साथ उन्होंने बालिकाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम से की मुख्य अतिथि उमंग ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें शिक्षा के महत्व तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही शिक्षकों के मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त करने के गुर भी दिए। इसके पश्चात श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के सत्य प्रकाश गुप्ता ने बच्चों को अपना आशीर्वाद तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय को 11 हजार रुपए का अनुदान भी दिया। पी.टी.ए. प्रधान जंग बहादुर सिंगला द्वारा विद्यालय को 21 सौ रुपए का अनुदान तथा इसके साथ उन्होंने बालिकाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रभावित होकर उन छात्राओं को 11 सौ रुपए का पारितोषिक भी दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अश्वनी कौशिक के साथ श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य अंशुल बंसल, अशोक गर्ग, विद्यालय के स्टाफ सदस्य कुलदीप, अभिषेक, सुमन गौतम, सुनीता, हीरामणि, नीरज, प्रवीण इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।