न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश भर में सूर्यनमस्कार अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके लिए 75 लाख सूर्य नमस्कार का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। महानिदेशक आयुष हरियाणा एंव हरियाणा योग आयोग के आदेशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 सुदेश जाटियान के मार्गदर्शन में आयुष विभाग कुरुक्षेत्र द्वारा जिले भर में सभी योगशालाओं/व्यायामशालाओं एवं जिले के हर गांव में 75 लाख सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जा रहा है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 सुदेश जाटियान ने बताया कि यह आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। अगर आप योग की शुरुआत कर रहे हैं तो इसके लिए सूर्य नमस्कार का अभ्यास सबसे बेहतर हैं। सूर्य नमस्कार के विषय में उन्होंने कहा कि सदियों से लोग भगवान सूर्य की पूजा करते आ रहे हैं। शास्त्रों में भी इनकी पूजा का विशेष महत्व बताया गया हैं। सूर्य नमस्कार हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में बेहद फायदेमंद है। आयुष विभाग कुरुक्षेत्र द्वारा अन्य योग संस्थाओं के साथ मिलकर सूर्य नमस्कार का सफ लतापूर्वक अभ्यास करवाया जा रहा हैं। स्वास्थ्य के नजरिए से देखा जाए तो सूर्य की किरणों से आने वाला विटामिन-डी हमारे शरीर को मजबूत बनाने के साथ-साथ गंभीर बीमारियों को भी दूर करने में मदद करता हैं। सूर्य नमस्कार का मतलब है सूर्य को नमन करना।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने कहा कि जीएडी ज्योतिसर, राजकीय विद्यालय लुखी, राजकीय विद्यालय कनीपला तथा आंगनवाड़ी में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 300 प्रतिभागियों द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया। जिसमें आयुष विभाग से डा. राजकपूर, संजीव कुमार व मंजीत योग विशेषज्ञ अन्य अध्यापकगण व आयुष विभाग में कार्यरत विरेन्द्र कुमार, बाला देवी, रामनिवास, शिवकुमार एवं रोहताश योग सहायकों के सहयोग से सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक मनाया गया। सूर्य नमस्कार का प्रतिदिन अभ्यास करने से शरीर को अनेक प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती हैं। मन को शान्ति मिलती है। सूर्य नमस्कार त्वचा को सुन्दर, शरीर को सुदृढ़ व लचीला बनाता है। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों एवं अध्यापकगण द्वारा बढ़-चढक़र भाग लिया जा रहा हैं। यह अभियान लगातार 15 फरवरी तक चलता रहेगा, जिसमें सभी प्रतिदिन हिस्सा ले रहे है।