जयराम शिक्षण संस्थान में हुआ ध्वजारोहण
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से जयराम संस्थान में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान की मधुर ध्वनि से पूरा प्रांगण गूंज उठा। इस अवसर पर श्री जयराम महिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट की प्राचार्या डा. प्रतिभा श्योकंद, श्री हरिबक्श राय लोहिया पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्राचार्या मनप्रीत कौर, श्रीमती केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अंजू अग्रवाल एवं चारों संस्थानों का शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा। इस अवसर पर प्राचार्या डा. रावल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन पूरे देश में संविधान लागू किया गया था। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ ही भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया था। यही कारण है कि हर साल इस खास दिन की याद में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन का हम सभी के जीवन में अत्यधिक महत्व है। गणतंत्रता दिवस का पर्व हमारे अंदर आत्मगौरव भरने का कार्य करता है तथा हमें पूर्ण स्वतंत्रता की अनुभूति कराता है। यही कारण है कि इस दिन को पूरे देश भर में इतने धूम-धाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। राष्ट्रीय ध्वज एवं राष्ट्रगान का आदर करना, भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य बनता है। उन्होंने समस्त जयराम शिक्षण संस्थान को इस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।