ज्ञान मंदिर के तैयार होने से कुरुक्षेत्र में बढेगा पर्यटन : पिलानी
कुरुक्षेत्र की भूमि पर ज्ञान मंदिर बनना गर्व की बात : सत्यप्रकाश
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । 18 मंजिला ज्ञान मंदिर में गणतंत्र दिवस व बंसत पंचमी कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। वहीं श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत कुरुक्षेत्र के प्रधान सत्यप्रकाश गुप्ता ने समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को चिरंजीपुरी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मंदिर की तीसरी मंजिल पर ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा हवन में शहर के अनेकों लोगों ने आहुति डाली। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जहां सीताराम ने अपने भजनों से सबको मंत्रमुग्ध किया वहीं नन्हे स्कूली बच्चों ने बसंत पंचती व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया।
मुख्यातिथि अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ज्ञान मंदिर पर तिरंगा फहराया गया है। 18 मंजिला ज्ञान मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लाजमी ही कुरुक्षेत्र में पर्यटन का बढावा मिलेगा। चिरंजीपुरी जी महाराज के आशीर्वाद से मंदिर का निर्माण कार्य जोर शोर से चलाया जा रहा है, यह खुशी की बात है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत कुरुक्षेत्र के प्रधान सत्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि गीता मंदिर पर तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्र व धर्म का अनोखा संगम देखने को मिला है। कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 18 मंजिला ज्ञान मंदिर बनना गर्व की बात है। उन्होने कहा कि प्रधान राजेश गोयल के नेतृत्व व महंत चिरंजीपुरी जी महाराज के आशीर्वाद से मंदिर के निर्माण कार्य को तेजी दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत कुरुक्षेत्र के प्रधान सत्यप्रकाश गुप्ता, महासचिव गौरव सिंगला, कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल व पूरी कार्यकारिणी को पंचायत द्वारा शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित किया गया। वहीं साहित्य के क्षेत्र में पहचान बनाने वाले जयभगवान सिंगला को भी सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट के प्रधान राजेश गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंदिर में 18वीं मंजिल तक जाने के लिए लिफ्ट भी लगा दी गई है। मंदिर की सभी 18 मंजिलों को दार्शनिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर महामंत्री सुभाष बिंदल, प्रदीप सिंगला, दीपक सिंगला, अशोक गर्ग, राजकुमार मित्तल, अश्वनी जिन्दल, राजेश्वर गोयल, विमलेश गोयल मा. लछीराम मित्तल, सतीश मित्तल, विनय गुप्ता, राजेश सिंगला, विजय गर्ग, जंगबहादुर सिंगला, योगेश गर्ग, मुनीष मित्तल, रामपाल सिंगला, सतीश बिंदल, सुरेन्द्र गोयल आदि उपस्थित थे ।