न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 23 अक्तूबर। कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी व कृष्ण पॉलिटेक्निक कुरुक्षेत्र के द्वारा बेसिक ऑफ फस्र्ट-एड ट्रेंनिंग का आयोजन रेडक्रॉस के जिला कार्यालय में रैडक्रॅास सोसायटी के सहयोग किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रैडक्रॉस सोसाइटी, सैक्रेटरी डॉ रनदीप सिंह ने कहा कि अब कोरोना महामारी में बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करना और मास्क लगाना अति आवश्यक है ।
मुख्य वक्ता डॉ रमेश चौधरी ने कहा कि हमें जब भी कोई वाहन ड्राइव करना होता है तो इसमें बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए। यदि किसी वक्त कोई दुर्घटना घट जाए तो उसमें फस्र्ट-एड ट्रेंनिंग का बड़ा ही महत्व होता है इसको देखते हुए आज स्काइट संस्थान के द्वारा फस्र्ट एड विषय पर वैबिनार का आयोजन किया गया।
उन्होंने आगे कहा की जब भी दुर्घटना के समय किसी का खून का रिसाव होता है तो हमें उस स्थान को कड़ाई से बांधना चाहिए ताकि खून का रिसाव कम से कम हो सके। इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति बेहोश की मुद्रा में है तो उसको आर्टिफिशियल सांस देना चाहिए। इस शिविर में मुख्य संयेाजक गौरव शर्मा व चेयरमैन संजय बंसल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
स्काईट डायरेक्टर डा. डीडी शर्मा ने कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। यातायात के नियमों का उल्लंघन के उपरांत दुर्घटना कभी भी घट सकती है । इस अवसर पर अखिलेश भारद्वाज अनुज मेहता, गौरव शर्मा, संजीव कुमार, मंदीप सैनी, निधि शर्मा, परमवीर, सीमा बांकर, हरप्रीन्स कौर, संजीव कुमार, सुरेंद्र, जनक राज, देवराज, अतुल शुक्ला उपस्थित रहे।