मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में सब्जी की 9 व फलों की 17 किस्में और शामिल
अब कुल 47 फसलें योजना में शामिल
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक । उपायुक्त यशपाल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी किसानों के हित में भावांतर भरपाई योजना एवं मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना क्रियान्वित की जा रही है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में सब्जी की 9 एवं फलों की 17 किस्मों को शामिल किया है। अब कुल 47 फसलें योजना में शामिल हो गई है।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में निर्धारित समय में पंजीकरण करवाने पर ही फसल को होने वाले नुकसान की बीमा राशि दी जायेगी। इस योजना में शामिल की गई सब्जी की फसलों में खरबूजा, तरबूज, लम्बा तरबूज, गोल खरबूजा, तोरी, कद्दू, खीरा, समर स्क्वैश एवं अरवी शामिल है। फलों में ड्रेगन फ्रूट, अंजीर, खजूर, अनार, माल्टा, चकोतरा, निम्बू, नारंगी, आडू, नासपति, बेर, आंवला, चीकू, जामून, अंगूर, स्ट्रॉबेरी एवं लीची को शामिल किया गया है।
किसानों के कल्याण के लिए भावांतर भरपाई योजना की जा रही है क्रियान्वित
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी किसानों के हित में भावांतर भरपाई योजना एवं मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। भावांतर भरपाई योजना के लिए अलग से पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण के साथ-साथ मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के पोर्टल https://mbby.hortharyana.gov.in पर प्रीमियम भुगतान करके फसल का बीमा करवाये। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी एवं टोल फ्री नम्बर 1800-180-2021 पर सम्पर्क किया जा सकता है।