छात्राएं जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े – डॉ मीनाक्षी शर्मा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । गांव सुरमी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रोल माडल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय में धर्मजीवी इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशन एजुकेशन की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मीनाक्षी शर्मा को रोल माडल के रूप में मुख्यातिथि बनाया गया।
डा. मीनाक्षी शर्मा ने विद्यार्थियों को 4-डी का फार्मूला देते हुए शिक्षा के प्रति व बच्चों के लिए उसका महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि इच्छा, दृढ़निश्चय, समर्पण और अनुशासन इन चारों विषयों को जीवन में धारण करके चलने वाला विद्यार्थी हमेशा सफल होता है। बच्चों को परीक्षा की तैयारियों के लिए परिश्रम करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि यह मानवीय प्रवृत्ति है कि वह सिर पर पड़ने के बाद ही कोई काम करता है। मगर जो विद्यार्थी इससे हटकर चलता है और नियमित तैयारी करता है वह जरूर सफल होता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं दोहरी भूमिका निभाते हुए अपने परिवार व ससुराल को संभालती हैं। बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं की होती है। उन्होंने कहा कि हमें परिश्रम के बल पर अपने समाज व देश को आगे लेकर जाना चाहिए। कार्यक्रम में एएनएम सुनीता और आंगनबाड़ी वर्कर कुसुमलता ने भी बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमें योग और पौष्टिक आहार लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा ने रोल माडल डा. मीनाक्षी शर्मा का धन्यवाद किया। महिला पंच सुखविंद्र कौर, एसएमसी प्रधान रेख्ाा और प्रोमिला मौजूद रहे।