संतुलित बजट है तो इंडस्ट्री और व्यवसायियों को राहत की संभावना
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। संसद में पेश किए गए देश के आम बजट को हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने मिला जुला और संतुलित बताया है। हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन राजेंद्र सिंघल एवं महासचिव डा. नरेन्द्र पाल गुप्ता ने कहा कि इस बजट से आम, खास, इंडस्ट्री एवं व्यवसायियों को कुछ राहत मिलने की संभावना बनी है। बजट के माध्यम से छोटे और मझोले उद्योगों में उधार गारंटी 2 लाख बढ़ाने से कुछ राहत मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि रिसर्च एंड डेवेलपमेंट लैबोरेटरी को बढ़ावा मिलने से विकास की संभावना बनेगी। कोरोना काल में लघु उद्योगों के विवादों को सुलझाने के प्रयासों की भी संभावना बनेगी। चेयरमैन राजेंद्र सिंघल एवं महासचिव डा. नरेन्द्र पाल गुप्ता ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर से भी उद्योगों बढ़ावा मिलेगा। साथ ही कृषि को इस प्रकार से बढ़ावा दिया जाए कि उद्योगों का सुधार एवं विकास हो। ऐसे में उद्योगों को प्रोत्साहन मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि दवा उद्योग को भी इस बजट से प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद बनी है। उद्योगपति एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े राजेश सिंगला ने कहा कि कृषि को भी व्यापार एवं उद्योगों से जोड़ने की संभावना दिखी है। उन्होंने कहा कि देश में रोजगार के अधिकाधिक अवसर उत्पन्न हों। भारत को उपभोक्ता देश से उत्पादक देश की ओर अग्रसर करने की दिशा में निवेश बढ़ाने के लिए प्रयास हों। इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के बिना देश में औद्योगीकरण संभव नहीं है। इस दिशा में पहल करने की बात करना स्वागतयोग्य प्रयास है।