बालघर में वार्षिक खेल समारोह का आयोजन
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों से विद्यार्थियों में स्फूर्ति एवं विशेष बल का संचार होता है। इन्हीं तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए श्रीमद्भगवत गीता प्राथमिक विद्यालय बालघर में वार्षिक खेल समारोह आयोजित किया गया। खेल समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ विद्यालय प्रबंधक जयप्रकाश पंवार द्वारा किया गया। खेल समारोह में कक्षा अनुसार विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किए गए। जैसे मेंढक रेस, म्यूजिकल चेयर, बोरी रेस, संतुलन बनाओ रेस, लंगड़ी टांग इत्यादि। जिनमें प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विजेता घोषित किया गया। प्रबंधक द्वारा सभी को खेल समारोह की बधाई दी गई। प्रधानाचार्य सुखबीर द्वारा बच्चों को खेलों का महत्व बताया गया और और कहा गया कि हार जीत को ना देखते हुए खेल की भावना से हमें खेलना चाहिए। जीवन में भी खेलों में अग्रसर रहते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।