संत गुरु रविदास जी ने भक्ति भावना से समाज को एकता सूत्र में बांधने का काम किया : पवन मित्तल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया) द्वारा रविवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में श्री राम कुष्ठ आश्रम डोडा खेड़ी कुरुक्षेत्र में रहने वाले सभी परिवारों को डाबर टूथपेस्ट, डाबर वाटिका शैंपू और शहद का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ट्रस्ट के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन कर किया। उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास जी ने अपनी भक्ति भावना से पूरे समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है। अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान भी किया। उनकी भक्ति का तरीका दूसरों से अलग था। सभी धर्मों के लोग उनका और उनकी शिक्षाओं का सम्मान करते हैं।
खंड कोऑर्डिनेटर राजेश सैन, दिलबाग सोथा और रमेश थाना ने कहा कि गुरु पर्व खुशियों का पर्व है। इसे हमें जरूरतमंदों के साथ मिलकर मनाना चाहिए। जिससे हमारी खुशियां दोगुनी हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी व उनके महान विचार, मानव के दृढ़ चरित्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। हम सभी उनका अनुसरण करें। सेवा ट्रस्ट यूके ने अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से कुष्ठ आश्रम में रह रहे सभी परिवार के सदस्यों को डाबर टूथपेस्ट, डाबर शहद, डाबर वाटिका शैम्पू आदि सामान वितरित किए। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट से उषा सिलाई सेंटर कोऑर्डिनेटर पूजा सैनी, विक्की बिशनगढ, सुरेंद्र व सभी कुष्ठ आश्रम निवासी मौजूद रहे।