जयराम कन्या महाविद्यालय में लगाए गए औषधीय पौधे
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल में कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में रेड क्रॉस प्रकोष्ठ व तंबाकू विरोधी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के हर्बल पार्क में औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मुख्य रुप से अश्वगंधा, शतावरी, एलोवेरा, तुलसी, पुदीना, गुड़हल, सदाबहार, करी पत्ता, तेजपत्ता, आंवला, अमलतास, बेल, लहसुन, अदरक, मेथी, मरुआ इत्यादि के पौधे छात्राओं द्वारा रोपित किए गए। यह औषधीय पौधे हमारी सेहत के लिए बहुत ज्यादा जरूरी हैं। धर्मानुसार वृक्षारोपण को पुण्यदायी कार्य बताया गया है। इसका कारण यह है कि वृक्ष धरती पर जीवन के लिए बहुत आवश्यक हैं। भारतवर्ष में आदिकाल से लोग तुलसी, पीपल, केला, बरगद आदि के पेड़ पौधों को पूजते आए हैं। आज विज्ञान सिद्ध कर चुका है कि यह पेड़ पौधे हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि अपने महाविद्यालय की छात्राओं को आयुर्वेद से जोड़ने के लिए एवं प्राकृतिक चिकित्सा का ज्ञान देने के लिए हर्बल पार्क तैयार किया गया है। जिससे छात्राओं और आसपास के इलाकों से लोग भी इसे देखने आते हैं और इन पौधों के गुणों से वाकिफ होते हैं। जिन स्थानों में पेड़ पौधे पर्याप्त संख्या में होते हैं वहां निवास करना आनंददायक प्रतीत होता है। पेड़ छाया देते हैं, साथ ही पशु पक्षियों को आश्रय प्रदान करते हैं। प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने रेड क्रॉस प्रकोष्ठ व तंबाकू विरोधी प्रकोष्ठ की संयोजिकाओं को बधाई दी। जिससे पर्यावरण के साथ साथ प्रांगण का सौंदर्यीकरण भी होगा।