चुनाव को लेकर कमेटियों का गठन, अगले 10 दिनों में संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट होगी तैयार
न्यूज़डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़ । हरियाणा में गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद नगर निगम में होने वाले चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है। जेजेपी द्वारा जहां फील्ड में तैयारी जारी है तो वहीं शीर्ष नेता मंथन करके चुनावी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की और विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक में गुरुग्राम जिले के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में जेजेपी द्वारा गुरूग्राम और मानेसर नगर निगम चुनाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटियां लगाते हुए दो कमेटियों का गठन किया गया। यह दोनों चुनावी समितियां गुरुग्राम और मानेसर में वार्ड स्तर पर पहुंचेगी और आगामी 10 दिनों में पूरी जानकारी के साथ संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगी और आगामी बैठक में यह रिपोर्ट पार्टी के शीर्ष नेताओं के समक्ष पेश करेगी।
पार्टी द्वारा गुरुग्राम नगर निगम की चुनावी कमेटी में वरिष्ठ नेता डॉ केसी बांगड़, अनंतराम तंवर, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, चेयरमैन सुमित राणा, पूर्व डिप्टी स्पीकर आज़ाद मोहम्मद, चेयरपर्सन कमलेश सैनी, दलबीर धनखड़, जिला प्रधान ऋषि राज राणा, बृज शर्मा, अशोक शेरवाल, उपेंद्र कादियान को शामिल किया गया है। इनके अलावा इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल, वरिष्ठ नेता अजय गुलिया, संजय दलाल, संजय कबलाना, राजेश सैनी, राव रमेश पालड़ी, योगेश हिलालपुर, अमन अहमद, संजय मनोचा, अख्तर तावडू, , राकेश बिलासपुर और शैलेश खटाना भी गुरुग्राम नगर निगम चुनाव की कमान संभालेंगे।
वहीं मानेसर नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी ने कमेटी का गठन करते हुए चेयरमैन पवन खरखौदा, पूर्व विधायक गंगाराम, पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल, दलबीर धनखड़, ऋषिराज राणा, अभिमन्यु राव, अशोक चंदू, सुनील चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपचंद, श्याम सुन्दर सभरवाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान, राजेश बलेवा, विजय पंच, रामफल कोसलिया को जिम्मेदारी सौंपी है।