विधायक सुभाष सुधा ने पंचायत राज के नवनियुक्त सदस्यों के लिए आयोजित फाउंडेशन प्रोग्राम का किया शुभारंभ
विषय विशेषज्ञों ने दिए छोटी सरकार का संचालन करने के टिप्स
न्यूज़डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि छोटी सरकार को गांव का विकास करने और लोगों के अनुरुप छोटी सरकार चलाने में प्रशिक्षण कार्यशाला सहायक सिद्घ होगी। इस प्रकार की कार्यशालाओं में जहां विषय विशेषज्ञ जहां ग्राम विकास के तौर-तरीकों के बारे में नवीनतम जानकारी देंगे, वहीं लोगों की आशा के अनुरुप गांव में विकास कार्य करने का ज्ञान भी देंगे।
विधायक सुभाष सुधा सोमवार को पंचायत भवन के सभागार में हरियाणा पंचायती राज विभाग की तरफ से आयोजित 3 दिवसीय फाउंडेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने दीपशिखा प्रज्जवलित करके विधिवत रुप से 3 दिवसीय फाउंडेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पहली बार पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी, निष्पक्षता और शांतिपूर्ण ढंग से पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव संपन्न हुए। इसके लिए गांव के लोग और नवनियुक्त सदस्य बधाई के पात्र है। इन चुनावों से यह विषय भी सही होता नजर आ रहा है कि गांव में आपसी सदभाव के साथ विकास कार्य पूरे होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार जिला स्तर पर हरियाणा पंचायती राज के सदस्यों से सरकार रुबरु हो रही है और सभी से फीडबैक लेकर गांव के विकास की तस्वीर बदलने का खाका तैयार कर रही है। इतना ही नहीं प्रत्येक गांव के विकास का लोगों की आशा के अनुरुप एक प्लान तैयार किया जाएगा। इस प्लान के अनुरुप गांव को विकास राशि उपलब्ध करवाकर गांव का विकास करवाया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के पहले दिन विषय विशेषज्ञों ने ट्रेनिंग प्लान के उदेश्य, एक-दूसरे के अनुभवों को पहले सत्र में साझा किया गया। इसके उपरांत दूसरे सत्र में ग्राम विकास को लेकर महत्वपूर्ण बिंदूओं पर चर्चा की गई और विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि किस प्रकार पंचायती राज के सदस्यों को अपने आप लीडरशिप तैयार करनी है और किस प्रकार मेहनत, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम करना है। इसके अलावा हरियाणा पंचायती राज संस्थान के नियमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।