न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि करनाल में आयोजित होने वाले 23 वें वैवाहिक अग्रवाल परिचय सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं और इस संबंध में प्रदेशभर में ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। सिंगला ने बताया कि परिचय सम्मेलन में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा भी सहयोग कर रहा है। करनाल में अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान रमेश जिंदल एवं महासचिव भूषण गोयल द्वारा प्रबंध किये जा रहे हैं। सिंगला ने बताया कि समाज के नागरिकों को परिचय सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को जैन गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल करनाल में उत्तर भारत का विशेष विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में अग्र बंधुओं की उपस्थिति में विवाह योग्य उम्मीदवार अपने जीवन साथी का चयन करेंगे। उन्होंने कुरुक्षेत्र के अग्रवाल समाज के लोगों को भी परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। सिंगला ने बताया कि सम्मेलन में राज्य के अग्रवाल समाज के लोगों के अतिरिक्त अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में लोग विशेष रूप से हिस्सा लेंगे। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव ने कहा कि परिचय सम्मेलन समय की जरूरत है। सम्मेलन से जहां मनपसंद रिश्ता आसानी से मिलेगा। वहीं दहेज प्रथा जैसी बीमारी का भी अंत होगा। सिंगला ने कहा कि इस सम्मेलन में भाग लेकर लड़का लड़की ढूंढने से लेकर देखा दिखाई तक बहुत सारी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी। इस अवसर पर बैठक में विनय गुप्ता, विजय गर्ग, अजय गुप्ता, राजेश बंसल, अशोक गर्ग, मुनीष मित्तल, कपिल मित्तल, बी बी जिंदल, जंग बहादुर सिंगला, नरेश सिंगला, संजीव गर्ग, योगेश गर्ग, वरुण गुप्ता इत्यादि भी मौके पर मौजूद थे।