रोषस्वरूप लिपिक 22 फरवरी को शिक्षा सदन पंचकूला में करेंगे धरना व प्रदर्शन
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । सरकार द्वारा मानी गई मांगों को लागू न करने से पूरे प्रदेश के शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिकों में भारी रोष व्याप्त है। आगामी 22 फरवरी को लिपिक अपनी मांगों को लेकर शिक्षा सदन पंचकूला पर जोरदार धरना व प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इस धरने व प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की एक बैठक लघु सचिवालय के प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान टीक्का सिंह ने की तथा संचालन जिला सचिव धर्मवीर मोर द्वारा किया गया। आज की बैठक में विशेष रूप से एसोसिएशन के राज्य प्रधान संदीप सांगवान व राज्य महासचिव हितेन्द्र सिहाग, राज्य प्रैस सचिव सुजान मालड़ा, राज्य उपाध्यक्ष विरेन्द्र पाल सिंह व जिला प्रधान हिसार बलजीत सिंह ने भाग लिया।
राज्य प्रधान हितेन्द्र सिहाग ने फील्ड से पहुंचे लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि फील्ड मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मचारियों की गत 23 अगस्त को हरियाणा के शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई थी जिसमें विभाग के एसीएस तथा डायरेक्टर सहित उच्च अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में उनकी 9 मांगों पर सहमति बनी थी लेकिन 5 मास बीत जाने के बाद भी उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। परिणामस्वरूप फील्ड में कार्य कर रहे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और रोषस्वरूप ही कर्मचारियों ने आगामी 22 फरवरी को शिक्षा सदन पंचकूला में प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में आनलाइन ट्रांसफर के नाम पर दूर दराज स्थानांतरित किए गए लिपिकों का समायोजन, वरिष्ठता सूची को अपडेट खाली पड़े पदों पर समय पर पदोन्नती निदेशालय स्तर पर की जानी थी उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे वेतन मान की बात हो या पदोन्नती की बात हो, लिपिक वर्गीय कर्मचारी लगातार पिछड़ता जा रहा है और कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है।
इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला प्रधान टीक्का सिंह व धर्मवीर मोर ने राज्य कमेटी को आश्वासन दिया कि जिला कुरुक्षेत्र से सभी लिपिक कर्मचारी 22 फरवरी को शिक्षा सदन पंचकूला पर दिए जाने वाले धरने में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। आज की बैठक में पूर्व राज्य कोषाध्यक्ष रणबीर रोहिल्ला, रविन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, सुशील कुमार, विजेन्द्र शर्मा, नरेश कुमार, सुखबीर सिंह, गुलाब सिंह, पेहवा से हरिपाल, सतपाल, अमित कुमार, बाबैन से मुकेश कुमार, अनिल कुमार ने भाग लिया।