चौथी नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2023 का आयोजन कुरुक्षेत्र में 16 से 19 फरवरी तक
देश भर से करीब 2500 प्रतिभागी लेंगे भाग, 100 वर्ष आयुवर्ग के प्रतिभागियों की भी पहुंचने की संभावना
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से हर वर्ग के खिलाडिय़ों को उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। इस प्रदेश के खिलाड़ी देश के लिए मैडल जीतने का काम कर रहे है। आज हरियाणा खेलों के क्षेत्र में नंबर 1 स्थान पर है। अभी हाल में ही हरियाणा खेलो इंडिया में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला राज्य बना है। विधायक सुभाष सुधा सर्किट हाउस में चौथी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2023 की तैयारियों को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। इससे पहले हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स के पदाधिकारी जसपिंदर सिंह ने फीडबैक देते हुए कहा कि चौथी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2023 का आयोजन 16 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरुक्षेत्र में किया जा रहा है।
इस चैम्पियनशिप में देश भर से लगभग 2500 प्रतिभागी भाग लेंगे और 1200 तरह के इवेंट का आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा। इस चैम्पियनशिप में 35 वर्ष से ज्यादा उम्र के महिला व पुरुष एथलीट भाग लेंगे। इसमें सरकारी कर्मचारी, वर्किंग प्रोफेशनल सहित अन्य क्षेत्रों से प्रतिभागी शिरकत करेंगे। इस प्रतियोगिता के आयोजन में स्थानीय प्रशासन, संस्थाओं और आमजन के सहयोग की जरूरत होगी ताकि तमाम प्रकार के प्रबंध किए जा सकें। विधायक सुभाष सुधा ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा और शहर की समाज सेवी और धार्मिक संस्थाओं से भी प्रतियोगिता के लिए अधिक से अधिक योगदान देने की अपील की जाएगी।
इस शहर में समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना जरूरी है ताकि हर उम्र का खिलाड़ी इस प्रकार के मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखा सके। यह प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र ही नहीं हरियाणा के बुजुर्ग लोगों के लिए एक यादगार मंच भी साबित होगी। इसलिए इस प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ-साथ देखने के लिए भी लोगों को द्रोणाचार्य स्टेडियम में पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा, सुभाष नरुला, विजय सभ्रवाल, कृष्ण धमीजा सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।