न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक । इंडस पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 10.02.2023 को ‘‘आॅरिएंट ब्लैक स्वेन’’ की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती श्वेता तलवार ने अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य अनुभवात्मक अधिगम के लिए शिक्षार्थियों व शिक्षकों को उजागर करना। विद्ययार्थियों के मानसिक विकास के लिए अभिनव एकीकृत और इंटरैक्टिव दृष्टिकोण का उपयोग के लिए प्रशिक्षण देना। पाठ्यक्रम को खेल विधि व रोचक कहानियों के द्वारा बच्चों से जुड़ना। विद्यार्थियों की सीखने की शैली की पहचान करना और उपयुक्त शिक्षण तकनीकों को अमल में लाने के तरीके समझाए गए। शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करने व गुणवत्ता शिक्षण की योजना बनाने व तैयार करने और प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।
अंत में निदेशक प्राचार्य श्री इंद्रनील गुप्ता जी ने प्रशिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर कर सम्मानित किया।