न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। मिशन बुनियाद स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार एवं विकल्प फाउंडेशन के द्वारा की गई एक उत्कृष्ट पहल है जिसका उद्देश्य राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईआईटी, नीट व एनडीए इत्यादि परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ तरसेम कौशिक एवं जिला गणित विशेषज्ञ विजय भारद्वाज ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में कुल 3106विद्यार्थियों में से 2801 विद्यार्थियों ने बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा में उपस्थिति दर्ज की। डॉ तरसेम कौशिक ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में खंड स्तर पर बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा के लिए कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें थानेसर खंड में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्ज़ापुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिपली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देविदासपुरा, लाडवा खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा, बाबैन खंड में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन, शाहाबाद खंड में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्माईलाबाद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद तथा पेहोवा खंड में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पेहोवा शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह मलिक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद मारकंडा तथा लाडवा के बुनियाद परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा विद्यालय प्राचार्य व केंद्र अधीक्षक को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवीदासपुरा तथा पीपली के बुनियाद केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र को बारीकी से जांचा। डॉ तरसेम कौशिक ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह मलिक द्वारा परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी नौ बुनियाद परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए थे जिन्होंने परीक्षा के दौरान व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखा तथा केंद्र अधीक्षक को सहयोग किया। इस दौरान केंद्र शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था तथा सभी विद्यार्थी परीक्षा देने में तल्लीन पाए गए। यह परीक्षा दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच में संपन्न हुई। सभी परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले उपस्थित हुए थे, जो उनके उत्साह को दर्शाता है। यह प्रवेश परीक्षा हरियाणा के 22 जिलों में 195 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी। इस सत्र में, प्रक्रिया के लिए पंजीकृत होने वालों की तुलना में प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या अधिक है। प्रथम स्तर की परीक्षा के लिए लगभग 75,000 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या उम्मीद से अधिक है। इसके अलावा, सुपर 100 के स्तर 1 के लिए प्रवेश परीक्षा 14 फरवरी, 2023 को निर्धारित की गई है, जो दोपहर 1 से 3 के बीच होगी। सुपर 100 स्तर 1 प्रवेश परीक्षा के लिए 35,000 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिशन बुनियाद की आधिकारिक वेबसाइट पर आज (10 फरवरी 2023) से उपलब्ध हो चुका है।