न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । स्थानीय गीता निकेतन आवासीय विद्यालय ने हरियाणा योग आयोग व योग अनुसंधान केंद्र, कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित 75 लाख सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी। ध्यातव्य है कि भारतीय योग संस्थान एक विशुद्ध सामाजिक संस्था है जो देश विदेश में 4 हज़ार से अधिक निशुल्क योग साधना केंद्रों के माध्यम से प्रतिदिन लाखों लोगों को योग साधना करवाकर भारतीय सभ्यता व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन का कार्य कर रही है। स्वामी विवेकानंद जयंती से लेकर स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती तक चलने वाले इस अभियान में प्राचार्य नारायण सिंह जी के दिशानिर्देशन में विद्यालय की तरफ से लवकुश छात्रावास के कुल 600 विद्यार्थी, आचार्य व कर्मचारियों ने सूर्य नमस्कार हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया। विद्यालय ने कुल 50 हज़ार सूर्य नमस्कार करने का लक्ष्य लिया है और विद्यालय इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु कार्यरत है । विद्यालय प्रबंध समिति ने इस अभियान के लिए विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए आजीवन सूर्य नमस्कार करने हेतु प्रेरित किया।