अच्छी कानून व्यवस्था और अभेद्य आंतरिक सुरक्षा के बिना कोई भी राष्ट्र महान नहीं बन सकता
स्थानीय भाषा, भूगोल व संस्कृति को समझ कर ही पुलिस बल को वहां की कानून व्यवस्था ठीक करनी होगी
न्यूज़ डेक्स इंडिया
नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद के 74 RR IPS बैच के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। श्री अमित शाह ने शहीद स्मारक पर जाकर देश की आंतरिक सुरक्षा की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले 36000 शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। IPS प्रोबेशनर्स के 74 RR बैच की पासिंग आउट परेड के अवसर पर तेलंगाना की राज्यपाल श्रीमती तमिलिसाई सुंदरराजन, अकादमी के निदेशक श्री ए एस राजन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस महान देश की आजादी के बाद हमारे देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल जी ने अखिल भारतीय सेवाओं की शुरुआत करते समय कहा था कि भारत को एक संघीय संविधान के तहत अक्षुण्ण बनाए रखने की जिम्मेदारी अखिल भारतीय सेवाओं की है, इस वाक्य को प्रशिक्षु अधिकारियों को अपना ध्येयवाक्य बनाना चाहिए। श्री शाह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने इस कॉलेज की स्थापना के वक्त यह कहा था कि यह कॉलेज भारत में अपनी तरह का पहला संस्थान है। पीछे मुड़कर देखने पर इसकी कोई मिसाल नहीं मिलती है लेकिन भविष्य की पीढ़ियों के लिए यह एक प्रेरक उदाहरण बनेगा।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मैं फिर से एक बार पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन पर थ्रस्ट देना चाहूंगा क्योंकि अवेर्नेस, प्रिपेरेड्नेस और एन्फ़ॉर्स्मेंट इन तीन मंत्रों के आधार पर टेक्नोलॉजी मिशन आगे बढ़ने वाला है। उन्होंने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों से अपील की कि वे इस मिशन का हिस्सा बन इसे और मजबूती प्रदान करें। पुलिस बल के मुखिया के नाते यह बहुत जरूरी है कि आप दबाव में ना आएं, सावधानियां बरतें, प्रसिद्धि से दूर रहें और साथ ही अंतिम स्तर पर बैठे व्यक्ति के अधिकार और संवेदना को समझें। श्री शाह ने कहा कि आप सभी अधिकारी केवल आईपीएस बनकर नहीं जा रहे हैं बल्कि आने वाले 25 साल में जब देश आजादी की शताब्दी मनाएगा, उसकी नींव डालने की जिम्मेदारी भी लेकर जा रहे हैं। आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से 75 साल से 100 साल के पूरे कर्तव्य पथ की संकल्प से सिद्धि की यात्रा का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी भी आपकी है। हम सब साथ मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महान भारत की रचना की कल्पना में अपना सर्वोच्च योगदान देंगे और देश की एकता व अखंडता के प्रति सदैव समर्पित रहेंगे।