ईंट भट्ठों पर टूथपेस्ट, शहद एवं शैम्पू वितरित
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया ) द्वारा आर्य समाज के प्रवर्तक और महान समाज सुधारक स्वामी दयानंद जी की जयंती के अवसर पर कुरुक्षेत्र गांव समसीपुर में स्थित ईंट भट्ठों पर रहने वाले सभी मजदूर परिवारों को डाबर टूथपेस्ट, डाबर वाटिका शैम्पू और शहद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ट्रस्ट के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने स्वामी दयानंद जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि महान समाज सुधारक स्वामी दयानंद जी ने पूरे समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है। समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान भी दिया। उन्होंने नारी शिक्षा पर विशेष जोर दिया। खंड कोऑर्डिनेटर राजेश सैन और गेज पाल किरमच ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने सामाजिक कुरीतियों और रूढ़िवादी परम्पराओं के विरुद्ध जनजागृति लाने में अहम योगदान है। उनके महान विचार, मानव के दृढ़ चरित्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। हम सभी को उनका अनुसरण करना चाहिए। सेवा ट्रस्ट यूके ने अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से ईंट भट्ठों पर रह रहे सभी मजदूर परिवार के सदस्यों को डाबर टूथपेस्ट, डाबर शहद, डाबर वाटिका शैम्पू आदि सामान वितरित किया। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट से दिलबाग सिंह, राजेंद्र सैनी, उषा सिलाई सेंटर कोऑर्डिनेटर पूजा सैनी, विक्की बिशनगढ इत्यादि मौजूद रहे।