हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 24 अक्टूबर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए घरों में रहकर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को किस प्रकार की गतिविधियों में शामिल होने का मौका नहीं मिला है। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वधान में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (एससीईआरटी) की तरफ से ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र के सहायक परियोजना संयोजक सतबीर कौशिक ने बताया कि स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए कला उत्सव प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।
इन प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों की प्रतिभा को उभारने व खोजने में बहुत बड़ा सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रतिवर्ष बड़ी धूमधाम से खंड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती रही हैं। कौशिक ने बताया कि प्रतियोगिताओं में हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होते थे। परंतु इस बार कोरोना महामारी के कारण यह प्रतियोगिताएं ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया गया है।
इन प्रतियोगिताओं में गायन, एकल नृत्य, एकल तथा विजुअल आर्ट की विधाओं में बच्चे अपनी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे। कौशिक के अनुसार प्रतियोगिताएं लड़कों तथा लड़कियों की अलग-अलग होंगी। स्कूल स्तर पर प्रतियोगिताएं 2 व 3 नवम्बर को होंगी। उसके बाद खंड स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी। उसके बाद जिला स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी और जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी विधाओं के विद्यार्थी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा साबित करेंगे। यह शिक्षा विभाग का अति सराहनीय कदम है। इससे बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को निखार आ सकता है और बच्चा म्यूजिक डांस विजुअल आर्ट इत्यादि में अपना भविष्य बना सकता है।
प्रतियोगिताओं का शैड्यूल :
सभी जिलों कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए यह प्रतियोगिताएं 2 से 3 नवम्बर तक क्लस्टर लेवल व 10 से 11 नवम्बर तक ब्लॉक लेवल पर आयोजित करवाई जाएँगी। जिसमें मुख्य रूप से संगीत, नृत्य व विजुअल आर्ट्स कंपीटिशन का आयोजन होगा।