बांधामणि लाडला व बालीवुड गायक आदित्य नारायण ने की भक्ति संगीत वर्षा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता / प्रदीप गोयल
शाहाबाद । यज्ञ नगरी शाहबाद में विश्व शांति के लिए आयोजित किए जा रहे शतचंडी महायज्ञ के दौरान मंगलवार को आयोजित की गई भजन संध्या में पहुंचे प्रख्यात भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने देररात तक महामाई का गुणगान किया। श्री गुमटी वाले माता जी के संकल्पानुसार, शारदा पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु शंकराचार्य प्रथा विशाखा शारदा पीठ श्रीश्रीश्री स्वरूपानन्देन्द्र सरस्वती महास्वामी की अध्यक्षता व उत्तराधिपति स्वात्मानन्देन्द्र सरस्वती स्वामी के सान्निध्य में विश्व कल्याण की भावना से श्री लक्षचंडी महायज्ञ में आज शाम आयोजित भजन संध्या में पहुंचे लखबीर सिंह लक्खा ने बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, मैय्या का चोला है रंगला, बेटा जो बुलाए मां को आना चाहिए समेत कई प्रसिद्ध भेंटे गाकर पंडाल में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद लखबीर सिंह लक्खा ने भक्तों की मांग पर संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं और राम न मिलेंगे हनुमान के बिना भजनों की प्रस्तुति दी।इससे पहले भजन गायक मणि लाडला ने मुहों बोल चुन्निए, मल्लियां दहलीजां तेरियां, मैं लाडला चिंतपूर्णी का समेत कई भेटें गाकर पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया। बालीवुड के प्रसिद्ध गायक आदित्य नारायण जब मंच पर उतरे तो उन्होंने आला रे आला कृष्णा आला समेत कई ऐसे भजन गाए जिससे श्रद्धालुओं को वृंदावन व मथुरा में होने का अहसास हुआ।कलयुग में धर्म का महत्व अधिक : गजेंद्र चौहानटीवी धारावाहिक महाभारत में युधिष्ठर की भूमिका निभाने वाले गजेंद्र चौहान शतचंडी यज्ञ में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने पहुंचे। उन्होंने मंदिर में शीश निवाने के बाद कहा कि कलयुग में धर्म का महत्व अधिक है। धर्म की राह जितनी कठिन है उतनी ही व्यक्ति को परीक्षा देकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। कोई भी धर्म मानवता को तोडऩे की शिक्षा नहीं देता है। सभी धर्मों ने मानवता को एक सूत्र में पिरोने का संदेश दिया है।