न्यूज़ डेक्स संवाददाता/ डॉ प्रदीप गोयल
शाहाबाद । हरियाणा सिक्ख समाज शाहाबाद इकाई की बैठक राज्य प्रधान एवं सदस्य हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दीदार सिंह नलवी की अध्यक्षता में उधम सिंह मैमोरियल प्रांगण में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए दीदार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो 38 सदस्यीय हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गठित की गई है उससे हरियाणा सिक्ख समाज नाराज है, क्योंकि कमेटी संविधान के अनुकूल गठित नहीं की गई। उन्होंने कहा कि संविधान अनुसार कमेटी में 41 सदस्य होने चाहिए थे। दीदार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कमेटी में जो सदस्य लिए है उनमें से अधिकतर सदस्यों का अलग सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने के संघर्ष में कोई योगदान नहीं है। इसके अतिरिक्त काफी सदस्य सिक्ख धर्म की रहत मर्यादा पूरी नहीं करते। एक्ट 2014 के अनुसार केवल वही कमेटी के सदस्य बन सकते जो नशा न करते हो, पंजाबी का इतना ज्ञान रखते हो कि श्री गुरु गं्रथ साहिब जी का पाठ कर सके। लेकिन अधिकतर सदस्य इस शर्त को पूरा नहीं करते। इसके अतिरिक्त अमृतधारी सदस्य भी बहुत कम है। दीदार सिंह ने कहा कि 20 सितम्बर 2022 को सुप्रीम कोर्ट से अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गठित करने का केस जीत जाने के बाद भी 5 माह बीत जाने पर अभी तक सरकार नई गठित कमेटी को ऐतिहासिक गुरुद्वारों का चार्ज दिलवाने में असफल रही। उन्होंने कहा कि एक्ट में 18 माह में चुनाव करवाकर चुने गए पदाधिकारियों को चार्ज देने बारे कहा गया था। लेकिन मौजूदा प्रदेश सरकार ने जानबूझकर 18 माह के स्थान पर 3 वर्ष में चुनाव करवाने बारे संशोधन किया है। जोकि सरकार की गल्त मंशा को दर्शाता है। दीदार सिंह ने कहा कि सरकार को नवगठित हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन कर केवल 6 माह में ही चुनाव करवाने चाहिए तथा चुने गए प्रतिनिधियों को सरकार गुरुद्वारों का चार्ज दिलवाए। उन्होंने कहा कि शाहाबाद से प्रदेश सरकार द्वारा गठित हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का बॉयकाट का बिगुल बज चुका है तथा शीघ्र ही पूरे प्रदेश में हरियाणा सिक्ख समाज इसका बहिष्कार करेगा। इस मौके पर राज्य महासचिव एवं कंबोज सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवंत सिंह नगला, छबेग सिंह, तारा सिंह, गुरभेज सिंह, हरमेश सिंह, जसप्रीत सिंह, विक्रमजीत सिंह, गुरदीप सिंह, अवतार सिंह, बलकार सिंह, कुलप्रीत सिंह, गुरदयाल सिंह, बलदेव सिंह नलवी, जगीर सिंह रायमाजरा, नरेंद्र सिंह, उपकार सिंह, परमिंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में सिक्ख समाज के लोग उपस्थित थे।
हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन संविधान के अनुकूल नहीं : दीदार सिंह
66