समाज में आज भी बेटा-बेटी में अंतर समझा जाता है, विषय पर जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने डाला प्रकाश
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय स्पैशल एन.एस.एस. कैंप का समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एन.एस.एस. कुरुक्षेत्र के संयोजक डा. आनंद कुमार मौजूद रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डा. आनंद कुमार, श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक डा. योगेश्वर जोशी, प्राचार्या डा. सुदेश रावल व कार्यक्रम अधिकारी ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या विषय पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार समाज में आज भी बेटा-बेटी में अंतर समझा जाता है। आज का ज्वलंत मुद्दा यह है कि सरकार भी बेटियों को आगे बढ़ाने तथा पढ़ाने के लिए कमरबद्ध है। प्राचार्या ने बताया कि हमारी स्वयंसेविकाएं पूरे सत्र समय-समय पर गांव लोहारमाजरा तथा गढ़ी रोढ़ान में जागरूकता रैली द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करती रही हैं। कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत कौर ने पिछले 6 दिनों में किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। डा. ममता वालिया ने एन.एस.एस. स्कीम के दौरान होने वाले कार्यों सम्बन्धी जानकारी दी। मुख्य अतिथि डा. आनंद कुमार ने स्वयं सेविकाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय की छात्राएं ग्रामीण अंचल में रहते हुए भी अपनी योग्यता प्रत्येक क्षेत्र में प्रदर्शित करती रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज सेवा का ऐसा जज्बा प्रत्येक व्यक्ति के मन में हो, तभी समाज का सुधार संभव है। यहां की छात्राओं ने जागरूकता अभियान चलाकर धूम्रपान, नशा मद्यपान, भ्रूण हत्या, बेटी को अधिकार दो, स्वच्छता अपनाओ-देश बचाओ तथा वृक्षारोपण आदि ज्वलन्त मुद्दों को अपने जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बना लिया है। जो अत्यंत सराहनीय है व कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने एन.एस.एस. के अधिकारियों व स्वयंसेविकाओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करवाने की प्रेरणा दी।