न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में लोक कलाकार यूनिटों तथा कलाकारों को तीन वर्ष के लिए सूचीबद्ध आधार पर रखने हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक कलाकार निर्धारित प्रोफार्मा भरकर 16 फरवरी 2023 तक अपने आवेदन जमा करवा सकते है।
अतिरिक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि विभाग द्वारा लोक कलाकार यूनिटों तथा कलाकारों को सूचीबद्ध किया जाता है जो कलाकार या पार्टी अपने कार्य में दक्ष है, ऐसे कलाकार या पार्टी निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। सूचीबद्ध पार्टियों को सरकार की ओर से प्रचार-प्रसार के लिए राज्य एवं जिले से बाहर भी भेजा जा सकता है। सूचीबद्ध किए गए कलाकारों को सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जन-जन पहुंचाना है। एक यूनिट पार्टी को महीने में लगभग 20 प्रचार कार्यक्रम दिए जाएंगे। लेकिन एकल कलाकार को इससे अधिक कार्यक्रम दिए जा सकते हैं। यूनिट कलाकार केवल सूची में शामिल होने से पारिश्रमिक के हकदार नहीं होंगे बल्कि काम के बदले उन्हें भुगतान किया जाएगा। अनुबंध पर रखी गई पार्टियों को कम से कम अढ़ाई घंटे का कार्यक्रम देना होगा। विशेष प्रचार अभियान के दौरान एक दिन में तीन कार्यक्रम भी दिए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आवेदन के समय आवेदनकर्ता को अपने रिहायशी प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति तथा अपनी पासपोर्ट साईज फोटो अवश्य देनी होगी। रिहायशी प्रमाण पत्र के लिए राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरपंच, नगर पालिका या सरकारी अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी मान्य होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पीआरहरियाणा.जीओवी.इन या फिर संबंधित जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय से भी सम्पर्क कर सकते है।