केडीबी की सूचि में जोडे गए 30 नए तीर्थ ,12 तीर्थ थानेसर के शहर के
30 शौचालयों के रखरखाव के लिए बनाई जाएगी योजना
टूरिस्ट इंफोरमेशन सैंटर का संचालन के लिए बनेगी योजना
सन्निह्ति सरोवर का किया जाएगा योजनानुसार विकास
ज्ञान मंदिर पर लगा जुर्माना होगा माफ
बाजीगर समाज को जमीन आंबटित करने के प्रस्ताव पर लगी मोहर
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पवित्र ब्रह्मसरोवर पर अब सीएसआर फंड के तहत लाइट एवं साउंड प्रौजेक्ट लगाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने केडीबी के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिए है। इसके लिए केडीबी की सूचि में 30 नए तीर्थो को जोड़ा गया है इसमें 12 तीर्थ थानेसर के शमिल है।
विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार को देर सायं पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में केडीबी के बोर्ड में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैै। उन्होंने स्वयं तीर्थो के विकास के लिए कई सुझाव भी रखें है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मसरोवर पर केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय की तरफ से करीब 16.50 करोड़ की लागत से लाइट एंव साउंड प्रौजेक्ट लगाया जाना था लेकिन इस योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था, अब इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए नए प्रस्ताव पर काम किया जाएगा। इस प्रस्ताव के अनुसार इस प्रौजेक्ट को सीएसआर फंड के तहत लगाया जाएगा। इसके लिए निजी कंपनियों या संस्थाओं को आंमत्रित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से ज्ञान मंदिर पर लेट जुर्माने की लाखों रुपए की राशि को माफ करने के प्रस्ताव को भी पारित कर दिया गया है, केडीबी की तरफ से बाजीगर समाज के लोगों को धर्मशाला बनाने के लिए जमीन देने के प्रस्ताव को परारित कर दिया गया है। बोर्ड की सदस्यों ने केडीबी ्दवारा निर्मित करीब 30 शौचालयों का रखरखाव करने के लिए दिल्ली की तर्ज पर योजना बनाई जाएगी ताकि इन शौचालयों को हमेशा साफ सुथरा रखा जा सके। इस शहर में केडीबी द्वारा बनाए तीन इंफोरमेशन सेंटर का संचालन के लिए नया प्रस्ताव तैयार किया जाए और इन तीनों में रेस्ट्रोरेंट का निर्माण भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सन्निहित सरोवर का विकास करने के लिए जो योजना तैयार की है, उस योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया जाए और इस सरोवर के पानी की निकासी का भी प्रस्ताव तैयार किया जाए।
विधायक ने कहा कि सैक्टर 2 में सेवन स्टार होटल बनाने के लिए हुड्डा अपनी शर्तो पर पुन विचार करने के बाद निजी कंपनियों को आमंत्रित करें ताकि इस होटल का निर्माण किया जा सके। इससे पर्यटन में इजाफा होगा। केडीबी पर्यटकों के लिए खुद इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का कार्य करें और तीर्थो पर पर्यटकों को ले जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करें। इसके अलावा ज्योतिसर में विराट स्वरूप श्री कृष्णा के आगे पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की जाए और सूर्यकुंड तीर्थ के विकास कार्यो को जल्द पूरा किया। इस तीर्थ की चारदीवारी बनाई जाए और एक मेन गेट का निर्माण किया जाए।