गांव बसाना में आधुनिक सुविधाओं से लैस चौपाल का किया उद्ïघाटन
कहा, समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है आरएसडीबीएम ट्रस्ट
ट्रस्ट के कार्यों का अन्य भी करें अनुसरण
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक । उपायुक्त यशपाल ने सभी समर्थ व्यवसायियों से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास व सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने का आह्वान किया है। उपायुक्त आज जिला के गांव बसाना में श्री रामसरण दास भ्याना ट्रस्ट (आरएसडीबीएम) द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से बनाई गई आधुनिक सुविधाओं से लैस चौपाल का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त यशपाल ने कहा कि धन के मामले में तो अनेक लोग, संस्थाएं, ट्रस्ट व उद्योग समर्थ होंगे, लेकिन सामाजिक कार्यों के लिए दिल श्री रामसरण दास भ्याना ट्रस्ट के चेयरमैन सुमित भ्याना जैसा होना चाहिए। सामाजिक कार्यों के लिए ट्रस्ट के चेयरमैन सुमित भ्याना की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका ट्रस्ट लगातार समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विशेष तौर पर बुजुर्गों की देखरेख व मदद के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि अगर अन्य समर्थ लोग भी उपरोक्त ट्रस्ट के कार्यों का अनुसरण करेंगे तो निश्चित रूप से समूचे समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि इससे पहले भी ट्रस्ट ने गांव में बच्चों के लिए ई-पुस्तकालय की स्थापना की है। पुस्तकालय में इंटरनेट व कंप्यूटर जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए ग्रामीण
– मनरेगा स्कीम में करवाए जरूरी कार्य
– ग्राम सभा की बैठक में लें संसाधन बढ़ाने के निर्णय
उपायुक्त यशपाल ने ग्रामीणों से जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि विकास के लिए पंचायत के पास फंड होते हैं, जिनका प्रयोग जरूरी कार्य व सुविधाओं के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा स्कीम के तहत बेरोजगारों को 100 दिन के लिए काम देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत पंचायत साफ-सफाई, तालाबों की सफाई, तालाबों के किनारे बनवाने, पौधारोपण व बैठने आदि की सुविधा जैसे कार्य पंचायत द्वारा करवाए जा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम सभा की बैठक में गांव के संसाधन बढ़ाने व सामाजिक अथवा विकास कार्य करवाने के निर्णय भी लिए जा सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छता पर विशेष फोकस करने का भी निवेदन किया। उन्होंने कहा कि न केवल घर बल्कि घर के आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गंदगी फैलाने वालों को निरूत्साहित करना भी हमारा फर्ज। उन्होंने जल संरक्षण पर भी विशेष बल दिया और जल संरक्षण के उदाहरण भी प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि श्री रामसरण दास भ्याना ट्रस्ट द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्य निश्चित रूप से अन्य लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हैं और यह सभी कार्य प्रेरणा योग्य की हैं।
माता-पिता की अनदेखी करने पर एसडीएम को दें शिकायत
– दादी की प्रेरणा व संस्कारों से जुड़ा है जीवन
उपायुक्त यशपाल ने ग्रामीणों से अपने बुजुर्ग माता-पिता का विशेष ख्याल रखने की भी अपील की और कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने माता-पिता की देखरेख नहीं कर रहा है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ संबंधित एसडीएम को प्रार्थना पत्र अवश्य दें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानून में कार्यवाही करने का प्रावधान है और उन्हें बुजुर्गों की देखरेख करने के लिए बाध्य किया जाएगा। अपनी दादी जी को याद करते हुए उपायुक्त यशपाल ने कहा कि उन्हीं की प्रेरणा व संस्कारों से वे इस पद तक पहुंचे हैं और उनके मन में बुजुर्गों की सेवा करने की गहन रुचि है। उपायुक्त ने कहा कि अगर वर्ष 2006 के बाद किसी बुजुर्ग ने अपनी संपत्ति बच्चों के नाम करवा दी है और बच्चे उनकी देखरेख नहीं कर रहे हैं तो कानून के तहत संपत्ति को वापिस संबंधित बुजुर्ग के नाम करवाने का भी प्रावधान है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कोर्ट में आए बुजुर्गों से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाता है।
ट्रस्ट ने बुजुर्गों की सहायता के लिए उपलब्ध करवाई एम्बुलेंस सुविधा
कार्यक्रम में समाजसेवी अनूप भाली ने उपायुक्त यशपाल का स्वागत करते हुए कहा कि श्री रामसरण दास भ्याना ट्रस्ट ने बुजुर्गों की सहायता के लिए निशुल्क एंबुलेंस की सेवाएं उपलब्ध करवा रखी है। जब भी किसी बुजुर्ग को अस्पताल जाने की आवश्यकता पड़ती है तो उसे एंबुलेंस के माध्यम से ले जाया व वापस लाया जाता है। उन्होंने कहा कि गांव में चौपाल बनवाकर ट्रस्ट ने सराहनीय कार्य किया है। चौपाल में बुजुर्गों के होके से लेकर बैठने, आराम करने, एलईडी देखने जैसी तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के चेयरमैन सुमित भ्याना गांव के सहयोगी बनकर कार्य कर रहे हैं। गांव की सरपंच पिंकी ने उपायुक्त यशपाल का गांव में आने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
बुजुर्गो की सेवा करना ट्रस्ट की प्राथमिकता – सुमित भ्याना
– कहा, ऐसे ही करते रहेंगे समाज सेवा के कार्य
श्री रामसरण दास भ्याना ट्रस्ट के चेयरमैन सुमित भ्याना ने बताया कि चौपाल के निर्माण पर लगभग पांच लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि उनका ट्रस्ट मुख्य रूप से बुजुर्गों के लिए कार्य कर रहा है। मकसद यही है कि वृद्धावस्था में बुजुर्गों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और वे आसानी से अपना जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने बताया कि बसाना की चौपाल में बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए एलसीडी लगाई गई है। इसके अलावा इसमें एक छोटी लाइब्रेरी भी बनाई गई है ताकि पढऩे के शौकीन लोग अपने अध्ययन को जारी रख सकें।
सुमित भ्याना ने बताया कि चौपाल के दोनों कवर्ड एरिया वातानुकूलित है और ओपन हाल में सेफ्टी ग्रिल लगाई गई है। मिनी लाइब्रेरी के अलावा केबल कनेक्शन के साथ टेलीविजन व प्रोजेक्टर स्क्रीन लगाया गया है। इसके अलावा चौपाल में रीडिंग टेबल्स, इंडोर गेम जैसे कार्ड, चेस, कैरम बोर्ड, लगभग दो दर्जन लोगों के लिए राउंड टेबल, वाटर कूलर व शू रैक आदि की सुविधा चौपाल में प्रदान की गई है। चौपाल में बुजुर्गों के लिए ट्रस्ट द्वारा नई कुर्सियां उपलब्ध करवाई गई है और परिसर में पौधारोपण भी किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले ट्रस्ट द्वारा गांव बसाना में ही आधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय भी बनाया जा चुका है, जिसका लाभ विद्यार्थी उठा रहे हैं।
इस अवसर पर गांव की सरपंच श्रीमती पिंकी, पूर्व सरपंच दीपक, पंकज, समाजसेवी सुभाष गुप्ता, अनूप भाली सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।