न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,25 अक्तूबर। कुरुक्षेत्र दशहरा कमेटी की ओर से आज दशहरा पर्व के अवसर पर 500 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट और मिठाई वितरित की गई। दशहरा कमेटी के प्रधान अमित गुलाटी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस बार कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन नहीं किया गया।
यह कार्यक्रम भीड़ इकट्ठा करने के उद्देश्य से आयोजित नहीं किया गया था परंतु दशहरा कमेटी द्वारा दशहरा पर्व की परंपरा को निभाते हुए ब्रह्मसरोवर, सन्निहित सरोवर, गुरुद्वारा चौक, पिपली रोड, पिहोवा रोड रेलवे रोड व शहर के अन्य विभिन्न क्षेत्रों में 500 से अधिक भोजन और मिठाई के पैकेट वितरित किए गए।
संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान प्रदीप झांब ने बताया कि जनता की सुविधा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार कुरुक्षेत्र दशहरा कमेटी द्वारा भव्य आयोजन नहीं किया गया परंतु जरूरतमंदों की मदद करने के उद्देश्य से समिति के सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन और मिठाई के पैकेट बांटे।
दशहरा कमेटी के सदस्यों ने एक बैठक का आयोजन कर एक दूसरे को विजयदशमी की बधाई देने के साथ-साथ सभी शहर वासियों को भी विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी। कमेटी के सभी सदस्यों ने भगवान से प्रार्थना की कि जल्द ही इस वैश्विक महामारी करोना का खात्मा हो और भविष्य में सभी त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ सभी लोगों की मौजूदगी में मनाए जाएं।
इस मौके पर कमेटी के उपप्रधान मुलख राज अनेजा, सुनील कक्कड़, महासचिव फतेह चंद गांधी, उप प्रधान धर्मेंद्र सचदेवा, सचिव श्याम अहूजा, कोषाध्यक्ष पवन मिगलानी, प्रशांत पुरी, राकेश अरोड़ा गुलशन गाबा, दीपक सिडाना, संजय सिडाना, पंकज बजाज, प्रेम मदान, डॉ राजेश वधवा, विवेक मेहता, धीरे गुलाटी व अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।