न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । जिला पंचायत संसाधन केन्द्र पंचायत भवन जिला कुरुक्षेत्र में पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के चौथे चरण के द्वितीय बैच का प्रारम्भ किया गया। इस मौके पर बाबू राम ने पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा जिला पंचायत संसाधन केन्द्र पंचायत भवन जिला कुरुक्षेत्र में जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का द्वितीय बैच का शुभारम्भ किया गया। ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी संदीप भारद्वाज डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर बाबू राम, सीमा देवी, सोनिया देवी प्रोजेक्ट ऑफिसर जिला परिषद कुरुक्षेत्र व रिसोर्स पर्सन निर्मला मौजूद रही।
संदीप भारद्वाज द्वारा ब्लाक समिति के मेंबर व सरपंचों को मनरेगा स्कीम के बारे में जानकारी दी गई। डा. जगमिन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। निर्मला जी द्वारा महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी। ट्रेनिंग के दौरान पंचायत समिति के सदस्यों को जागरूक किया कि आप अपने गांव की जितनी अच्छी योजना बनाएंगे उतना ही गांव का अच्छा विकास किया जा सकता हैं। नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को जागरूक किया गया एवं अपने गांव के चहुमुखी विकास में अपनी भागीदारी दर्ज करवाने के बारे में भी जानकारी दी गई।