न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, पंचायत भवन जिला कुरुक्षेत्र में पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के चौथे प्रशिक्षण शिविर के तृतीय बैच का प्रारम्भ किया गया। इस मौके पर बाबू राम ने चौथे चरण के शिविर में पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत किया। जिला पंचायत संसाधन केन्द्र पंचायत भवन जिला कुरुक्षेत्र में जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का तृतीय बैच का शुभारम्भ किया गया। ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान लखविन्द्र सिंह ने ग्रामीण विकास से जुड़ी विभागीय स्कीमों के बारे में बताया।
कुलदीप सिंह ने सतत विकास लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी। निर्मला देवी ने ग्राम पंचायत विकास योजना व गौरव कुमार ने स्वयं सहायता समूहों की निर्माण प्रक्रिया वे उनके विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। ट्रेनिंग के दौरान पंचायत समिति के सदस्यों को जागरूक किया कि आप अप गांव की जितनी अच्छी योजना बनाएंगे, उतना ही गांव का अच्छा विकास किया जा सकता है। नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को जागरूक किया गया कि वह अपने गांव के चहुंमुखी विकास के लिए ईमानदारी से काम करें।