संत महापुरुषों के सान्निध्य में हुआ अभिषेक एवं पूजन
महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया अभिषेक
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । धर्मनगरी एवं तीर्थों की संगमस्थली कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी के तट पर महाशिवरात्रि का पर्व श्री मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग पर पूजन कर जल, दूध, दही, शहद, बेल पत्र, पंचामृत से अभिषेक किया। अखिल भारतीय श्री मार्कंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मंदिर के व्यवस्थापक महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि शिवरात्रि आदि देव भगवान शिव और महा शक्ति के मिलन का महापर्व है। इसे फाल्गुन मास के कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है और यह महापर्व शिवरात्रि साधकों को इच्छित फल, धन, सौभाग्य, समृद्धि, संतान व आरोग्यता देने वाला है। उन्होंने बताया कि मंदिर में आठ पहर आरती तथा चार पहर अभिषेक किया जा रहा है। मंदिर में फलाहार और चरणामृत का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर स्वामी अमर दास, स्वामी संतोषानंद, सुखविंदर सिंह, मलकीत कौर, रीटा रानी खुंगर, राज कुमार, दलबीर सिंह इत्यादि ने रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर लक्खा सिंह, बलजीत सिंह, प. बंसी धर अत्रि, श्रवण सिंह, मयूर गिरि, बिल्लू पुजारी, नाजर सिंह, कर्मवीर सिंह, श्रद्धा जोशी, अंजनी जोशी, राजेश शर्मा व सुमन इत्यादि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।