लाडवा में मोनू पहलवान द्वारा करवाया गया विराट कुश्ती दंगल का आयोजन
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
लाडवा ।लाडवा की गीता अनाजमंडी के सामने बने गोदाम में मोनू पहलवान द्वारा विराट कुश्ती दंगल का आयोजन करवाया गया। जिसमें कई राज्यों के लगभग 40 से 50 पहलवानों ने भाग लिया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने शिरकत कर पहलवानों का हौंसला बढ़ाया व दंगल का शुभारंभ संदीप गर्ग ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर करवाया।
मुख्यातिथि समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि आज का युवा नशे की लत में इतनी बुरी तरह से फंसता जा रहा है कि उसे अब सिवाय नशे के और कुछ नजर नहीं आ रहा है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि खेलों व अन्य कार्यक्रमों में अपना ध्यान लगाकर अपनी जिंदगी को बनाना चाहिए। उन्होंने पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। वहीं दंगल के आयोजक मोनू पहलवान ने बताया कि दंगल को हरियाणा की शान माना जाता है और वह समय-समय पर जगह-जगह दंगल का आयोजन करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी लाडवा में उनके द्वारा दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया था। जिसमें पहलवानों ने भाग लेकर पुरस्कार जीते थे। उन्होंने बताया कि इस बार भी गीता अनाजमंडी के सामने बने गोदाम में दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली और बिहार सहित लगभग 40 से 50 पहलवानों ने भाग लिया और अपनी किस्मत को आजमाया। उन्होंने कहा कि दंगल के अंदर पारी संख्या में लोग दंगल देखने के लिए पहुंचे और आनंद लिया। वहीं मौके पर पहुंचे मुख्यातिथि व अन्य सम्मानित लोगों को अखाड़े की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर राजेश, सुरेन्द्र गुप्ता, अंकित बन, हितेश, रविन्द्र, जगपाल, प्रदीप सिंह, सुमित चोपड़ा, शेरा विर्क, पंकज, भरत सिंह, रामेश्वर सहित अनेक लोग मौजूद थे।