लड़कियों पर दबाव बनाने के विरोध में नेकीराम कॉलेज गेट पर सीवाईएसएस ने जड़ा ताला
नेकीराम कॉलेज प्राचार्य का विद्यार्थियों के साथ नहीं है अच्छा व्यवहार : दीपक धनखड़
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक
मंगलवार को पंडित नेकी राम शर्मा महाविद्यालय गेट पर सीवाईएसएस पदाधिकारियों ने ताला जड़ दिया और कॉलेज प्राचार्य के तानाशाही रवैये के विरोध में प्रदर्शन किया । सीवाईएसएस नेता दीपक धनखड ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक कॉलेज के मुख्यद्वार पर ताला जड़ कर कॉलेज प्राचार्य के तानाशाही रवैये के विरोध में प्रदर्शन किया । 15 फरवरी को जिन लड़कियों ने एमडीयू में मुख्यमंत्री से बसें चलवाने की मांग की थी उन्हें सोमवार को प्राचार्य द्वारा कॉलेज से निकालने की धमकी दी । जिसके विरोध में आज प्रदर्शन किया तो कॉलेज प्रशासन ने कहा कि किसी लड़की पर कोई कार्यवाही नही होगी।
दीपक धनखड़ ने नेकीराम कॉलेज प्राचार्य पर आरोप लगाया कि उनका विद्यार्थियों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं है। अगर खाली समय से विद्यार्थी ग्राउंड में बैठ जाएं या आपस में खाना खाएं तो प्राचार्य उनके आईकार्ड और फोन छीन लेता है व विद्यार्थियों पर हाथ उठाने की घटना भी सामने आईं हैं। कॉलेज में प्राचार्य के तानाशाही रवैया से काफ़ी विद्यार्थी परेशान हैं ।
सीवाईएसएस की पूर्व प्रदेश छात्रा प्रमुख राही शर्मा ने कहा कि लड़कियों पर हाथ उठाना किसी प्राचार्य को शोभा नही देता काफी लड़कियों के साथ प्राचार्य गलत व्यवहार कर चुका । उन्होंने कहा अगर अब किसी भी छात्र पर कॉलेज प्राचार्य शोषण करेगा तो सीवाईएसएस इसका पुरजोर विरोध करेगी ।
सीवाईएसएस द्वारा दो घण्टे तक कॉलेज मुख्यद्वार बंद रहने के बाद कॉलेज उपप्राचार्य व कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों के बीच आया और पूर्ण आश्वाशन दिया कि किसी लड़की पर कोई कार्यवाही नही होगी और बाकी सभी मांगों को भी मान लिया जाएगा।
इस अवसर पर सचिन दलाल पूर्व हिन्दू कॉलेज प्रधान, अंकित, अमन, अमन आलड़िया, सिद्धार्थ भारद्वाज, अमित, मेघा, ज्योति, सुन्नी, पंकज, रवि, अंजली, अंशु और आरती मौजूद रहे ।