आम आदमी पार्टी से डॉ. शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली एमसीडी मेयर
भिवानी स्टैंड पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक । दिल्ली एमसीडी के मेयर पद के लिए आम आदमी की प्रत्याशी डॉक्टर शैली ओबेरॉय की जीत की खुशी में बुधवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भिवानी स्टैंड पर इकठ्ठा होकर जश्न मनाया। शहीदे आज़म भगत सिंह को माल्यार्पण किया और लोगों को लड्डू बांटकर खुशी में शामिल किया।
एडवोकेट महेश शर्मा ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की बहुत बड़ी जीत है, बीजेपी ने खूब दबाने की कोशिश करी पहले जून में चुनाव होना था इन्होंने एक्ट में बदलाव लाकर चुनाव में देरी करवाई गई।दिसंबर में चुनाव होने के बाद जब आम आदमी पार्टी जीत गई, फिर उन्होंने सदन में बाधा डालकर मेयर नहीं बनने दिया। आखिर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज चुनाव संपन्न हुए। उन्होंने कहा कि दिल्ली को पहली बार महिला मेयर मिली है।बीजेपी की गुंडागर्दी की हार हुई है और जनता की जीत हुई है। आनेवाले समय में हरियाणा में भी इसी तरह गुंडाराज खत्म कर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर भ्रष्ट तंत्र से मुक्ति दिलाएगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रविंद्र जाखड़, विजेंद्र हुड्डा, करण सिंह धनखड़, जसवंत अंबेडकर, डॉ. परमेल, शिव मोहन, पंकज शर्मा, संजय आहूवालिया, सुनील गुप्ता, अरुण योगी और रोहित बनियानी मौजूद रहे।