मात्र 40 दिनों में किया एक लाख 40 हजार क्विंटल चीनी का निर्यात
न्यूज़ डेक्स संवाददाता/डॉ प्रदीप गोयल
शाहाबाद । स्थानीय सहकारी चीनी मिल ने पिराई सत्र 2022-23 के दौरान मिल के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। मिल के प्रबंध निदेशक राजीव प्रसाद ने बताया कि पिराई सत्र के 100 दिन पूरे होने पर मिल ने अपने सभी रिकार्ड तोड़ते हुए 41.50 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 4 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन कर दिया है। मिल ने 1.40 लाख क्विंटल चीनी का निर्यात मात्र 40 दिनों में करके पिछले कई वर्षों के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिससे मिल को 53.27 करोड़ रूपये का वित्तीय लाभ हुआ । इस वर्ष चीनी की रिकवरी 11.06 प्रतिशत है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 0.50 प्रतिशत अधिक है । इसके अतिरिक्त मिल ने इस पिराई सत्र में लगभग 2.50 करोड़ यूनिट बिजली का निर्यात करके अब तक 10.50 करोड रूपये की बिजली हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम को बेची जा चुकी है । मिल द्वारा पिछले 100 दिनों में लगातर अपनी निर्धारित पिराई क्षमता 5000 टीसीडी से गन्ना पिराई करके मिल के पिछले वर्षों के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मिल द्वारा पिछले कई वर्षों की तुलना में प्रैसमड़ को पांच गुणा दामों में बेचा गया जिससे मिल को अब तक एक करोड़ की अतिरिक्त आय होने के साथ साथ मिल का शीरा बेचने से अब तक लगभग 11 करोड़ रूपये का वित्तीय लाभ हो चुका है । प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि मिल में स्थापित 60 केएलपीडी ईथनॉल प्लांट में कमर्शियल उत्पादन मई 2022 से प्रारम्भ है । जिसमें अब तक लगभग 42.12 लाख लीटर ईथनॉल का उत्पदान किया जा चुका है, जिसमे से लगभग 38.81 लाख लीटर ईथनॉल केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित पोर्टल के माध्यम से आईओसीएल व बीपीसीएल को सप्लाई किया जा चुका है, जिसकी कीमत लगभग 20.57 करोड़ है। इस अवसर पर मिल के सीएओ दीपक खटोड़, चीफ केमिस्ट मनीष अग्रवाल, सेल मैनेजर राजीव धीमान, सीमांत वर्मा, विनोद कनौजिया, बालकिशन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।