न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला,25 अक्तूबर। रविवार को आदेश अस्प्ताल व मेडिकल कॉलेज के तत्वाधान में शाहाबाद के गांव दामली के गुरूद्वारा परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सोशियल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। जिसकी शुरूआत अस्पताल के प्राचार्य बीएल भारद्वाज व प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने की।
शिविर में डा. अंकिता शर्मा, डा. सरबजीत सिंह, डा. सुरजीत दास, डा. मोहद शोहेब हुसेन, डा. महेन्द्रा मंगेज मीना, डा. प्रांशु मेहत्ता की टीम ने जनरल मेडिसल , सर्जरी, आंख-कान रोग, बच्चा रोग, हड्डी रोग से सम्बंधित 367 रोगियों की जांच की और नि:शुल्क दवाईयां वितरित की। ईसीजी, शुगर व बीपी भी नि:शुल्क जांचा गया।
प्राचार्य बीएल भारद्वाज ने कहा कि इस समय देश व समाज कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है इसलिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एचएस गिल की सोच है कि आज की आपाधापी भरी जिंदगी में अधिकतर लोग बीपी, शुगर व अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं इसलिए लोगों को सही उपचार मिलना बेहद जरूरी है।
इसी मकसद के साथ अस्पताल की ओर से गांव-गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और लोगों को कोरोना के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन होता रहेगा और जनता को भी इनका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पंचायत अपने गांव में नि:शुल्क शिविर का आयोजन करवाना चाहती है तो अस्पताल में संपर्क कर सकती है।