न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । राजस्व विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार, आपदा प्रबंधन ट्रेनिंग-आपदा मित्र का आयोजन गुर्जर धर्मशाला कुरुक्षेत्र में तीन चरणों में किया गया। प्रत्येक चरण में 12 कार्य दिवसों में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया गया। प्रथम चरण में स्कूली छात्र जो 18 वर्ष से अधिक आयु के थे उन्होंने प्रशिक्षण में भाग लिया। दूसरे चरण में नेहरू युवा केंद्र, पंचायत के प्रतिनिधियों व नंबरदार और तीसरे चरण में भगवान परशुराम कॉलेज के छात्र प्रतिभागी रहे। इस आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 5 जनवरी 2023 को उपायुक्त शांतनु शर्मा द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम के समापन अवसर 24 फरवरी को जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान ने शिरकत की और कहा कि आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में 200 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें प्राकृतिक व मानवकृत आपदा आने पर जानमाल के नुकसान को कैसे कम किया जा सकता है, इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
अग्निशमन विभाग, रेडक्रास सोसायटी, एस.डी.आर.एफ की टीम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मनोनीत प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागी स्वयंसेवकों को प्रैक्टिकल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह में प्रतिभागियों ने प्राप्त प्रशिक्षण के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत करवाया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि समाज को प्रशिक्षित स्वयंसेवकों से बहुत अपेक्षाएं रहेंगी। किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी को सहायता करनी चाहिए ताकि जान और माल का नुकसान न हो। मुख्य अतिथि महोदय ने सभी प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी थानेसर इंदु कौशिक और निशा गुप्ता के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे। भगवान परशुराम के प्राचार्य डा0 शीशपाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंच का संचालन शीशपाल जांगडा, प्राध्यापक राजकीय उच्च विधालय बलाही ने किया।