न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र में भिवानी बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं के लिए बनाएं गए 57 परीक्षा केन्द्र, 27 फरवरी से लेकर 28 मार्च तक चलेगी नियमित, रि-अपीयर की परीक्षाएं, मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कुरुक्षेत्र 24 फरवरी उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की तरफ से सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी की शैक्षिक/मुक्त विद्यालय, रि-अपीयर, वार्षिक परीक्षाएं, डीएलएड प्रथम, द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं फरवरी और मार्च 2023 को आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए कुरुक्षेत्र में परीक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 57 परीक्षा केन्द्र बनाएं जाएंगे। इन परीक्षा केन्द्रों के आस-पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा ताकि परीक्षाओं को नकल रहित व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया जा सके।
उपायुक्त शांतनु शर्मा शुक्रवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में भिवानी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारियों को भिवानी बोर्ड की सकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की 27 फरवरी से 28 मार्च तक चलने वाली परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और परीक्षा केन्द्र पर धारा 144 भी लगाने के निर्देश दिए है।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भिवानी बोर्ड की परीक्षाएं 12 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट तक की समय सारणी के अनुसार आयोजित की जाएंगी। इस शेड्यूल के अनुसार सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च, सेकेंडरी की परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च और डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 27 फरवरी से 24 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। इसके लिए कुरुक्षेत्र में 57 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। सभी परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा और सम्बन्धित सब डिविजन में एसडीएम की अध्यक्षता में एक फ्लाईंग स्क्वायड भी बनाया जाएगा। सभी अधिकारियों को पूरी मेहनत और लग्न के साथ व आपसी ताल मेल के साथ परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाना है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।