न्यूज़ डेक्स संवाददाता /डॉ प्रदीप गोयल
शाहाबाद । लैब टैक्निशियन जिला यमुनानगर ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लैब टैक्निशियन ने मांग की है कि टेस्ट करने के बाद जो वेस्ट प्लास्टिक, कोटन व सीरिन्ज आदि सामान होता है वह बायो-वेस्ट कम्पनी हर महीने ले जाती है। जिसकी एवेज में कम्पनी 2270 रूपये प्रति महीने की दर से मांग रही है और कम्पनी हम सभी से वेस्टपेज के पैसे हर महीने की बजाय 1 साल का एडवांस मांग रही है जो सरासर नाजायज है। जबकि दूसरे जिलों में बायोवेस्ट कम्पनी का यह रेट इससे काफी कम है। पूरे जिले में बायो- वेस्ट समान का ठेका एक ही कम्पनी के पास है जिसका ये पूरा लाभ उठा रहे है और हमारी एसोसिएशन में से किसी की भी बात नहीं सुनतें और कम्पनी को न तो सरकार का डर है और न ही किसी अफसर का। उन्होंने मांग की है कि बायोवेस्ट कम्पनी के खिलाफ उचित कार्यावाही करके वेस्ट समान का रेट सही किया जाए। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग को मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाएंगें और जल्द ही इस समस्या का हल होगा। इस अवसर पर पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन बसंत राणा, दीपक आनंद, विक्रम विक्की, गुरभजन सिंह, कर्मबीर, विनोद, रामकुमार, अशोक कुमार, अश्वनी, विक्रम, अमरनाथ, हिमांशु शर्मा, विकास कुमार, ललित कुमार आदि उपस्थित थे।
लैब टैक्निशियन ने कृष्ण बेदी को सौंपा ज्ञापन
32