आशीर्वाद समारोह में दी गई विद्यार्थियों को विदाई
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । जीवन में सफलता के लिए दी गई विदाई में प्रेम भरा होता है। जीवन में यह विदाई शब्द ही अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है। वास्तव में यह एक भावुकता का दिन है। अगर किसी चीज़ का अंत हो रहा होता है तो किसी नई चीज का शुभारंभ भी हमारे जीवन में हो रहा होता है। इसी उद्देश्य के अंतर्गत श्रीमद् भगवत प्राथमिक विद्यालय बाल घर में सोमवार को पांचवीं कक्षा के के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक जयप्रकाश पंवार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। सभी विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ द्वारा वंदना की गई। इसके पश्चात पंचम कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों पर गीत व कविता इत्यादि की प्रस्तुतियां दी गई एवं पहेलियों व नृत्य के माध्यम से सबका मनोरंजन किया। प्रबंधक ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से शिक्षकों की प्रेरणा को जीवन में अपनाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य सुखबीर द्वारा गीत के माध्यम से आशीर्वाद दिया गया। समस्त शिक्षक परिवार द्वारा पुष्प वर्षा कर विद्यार्थियों को जीवन में प्रगति पथ पर बढ़ने का आशीर्वाद दिया गया।